उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चाकू दिखाकर मारने की धमकी और रंगदारी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने कुछ घंटों बाद हिरासत में ले लिया। शुक्रवार दोपहर बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया।
गुदरी चौराहा पर गुरूवार रात 9.30 बजे मल्हौत्रा दूध डेयरी के बाहर दूध वाहन से टंकियां उतार रहे कर्मचारी गुड्डू पिता अब्दुल रहमान निवासी फाजलपुरा को मोपेड़ पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने रास्ता नहीं देने पर गाली-गलौच करते हुए लात-मुक्को से मारपीट शुरु कर दी। दूध डेयरी संचालक संजीव कक्कड़ बीच बचाव के लिये आये तीन युवको ने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और डेयरी में घुसकर फ्रीज तोड़ दिया। आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख तीनों भाग निकले थे।
महाकाल थाना पुलिस ने गुड्डू की शिकायत पर मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। डेयरी पर लगे कैमरो के फुटेज देखे गये। जिसमें तीनों रंगदारी करते दिखाई दिये। पुलिस ने तीनों की पहचान के प्रयास शुरू किये और कहारवाड़ी में रहने वाले ललित कहार (20), ऋषि सेन (19) शीतलामाता की गली रामघाट और लक्की कहार (18) निवासी नरसिंहघाट को कुछ घंटे बाद रात को हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार को न्यायालय पेश करने से पहले तीनों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया और मारपीट के बाद भागने में प्रयुक्त की गई मोपेड जब्त की गई। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है।