पवन चक्की का काम कर रहे कर्मचारियों ने रास्ते में रखा पोल, बाइक टकराने से युवक की मौत

ड्राइवर ने बीच सडक़ पर पोल समेत ट्रैक्टर छोड़ा

धार, अग्निपथ। जहां एक ओर विकास के नाम पर क्षेत्र में हर जगह पवनचक्की लगाई जा रही हैं मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया। पवन चक्की का काम कर रहे लोगों ने बीच रोड पर बिजली का खंबा रख दिया। जिससे टकराने से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि क्षेत्र में कई जगह पवन चक्की लगाई जा रही है। इसका कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के 45 वर्ष गजेंद्रसिंह चावड़ा दत्तीगारा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पवन चक्की कंपनी में कार्यरत ट्रैक्टर रात के अंधेरे में पोल घसीट कर रोड के उस पार ले जा रहा था। कारण पोल से टकराने से गजेंद्रसिंह रोड ऊंचा होने के कारण ट्रैक्टर ढलान वाली जगह में जाकर फंस गया। बीच रोड पर पोल छोडक़र ट्रैक्टर ड्राइवर और मजदूर ट्रैक्टर निकालने के लिए चले गए। इसी बीच एक बाइक सवार पोल से टकरा गया और वह बाइक से करीब 20 फीट उछलकर सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, इंदौर में उनकी मौत हो गई।

सोयाबीन बीज लेकर आ रहे थे

मृतक के भतीजे नरेंद्र बन्ना ने बताया कि बिलोदा से बीज को सोयाबीन कार में रखकर बाइक से अपने घर दत्तीगारा के लिए निकले थे। घटनास्थल से 100 फीट पहले ही बाइक ओवरटेक की थी। कार की लाइट में बीच सडक़ पर पड़े पोल गति अवरोधक जैसे लग रहे थे। रात 8 बजे के लगभग में बिलोदा से धार रोड पर आते समय यह हादसा हुआ।

हादसे के समय उनके भतीजे बलराम एवं राहुल कार से आ रहे थे। वे गजेंद्र सिंह को कार में डालकर धार हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार कर स्थिति को देखकर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। रास्ते में स्थिति बिगडऩे पर परिजन उन्हें बांबे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मजदूर हादसे को देखकर घबरा गए और ट्रैक्टर छोडक़र भाग गए। सादलपुर पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजन ने आसपास में चल रहे कार्यों का विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। वहीं परिजन ने मांग की है कि ट्रैकर ड्राइवर व कंपनी पर केस दर्ज करने की मांग की है।

Next Post

बालिका हत्याकांड: उज्जैन में पहली बार पुलिस कंट्रोल रूम में बनाना पड़ी कोर्ट

Fri Jun 9 , 2023
आरोपी भाई, बहन व प्रेमी रिमांड पर, मां को जेल भेजा, मकान पर भी चले हथोड़े उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई बालिका की हत्या से आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। यहीं वजह है कि आरोपियों को बचाने के लिए शुक्रवार को पुलिस को […]