कलेक्टर की रिपोर्ट में आया सामने- सांसद प्रतिनिधि पुनीत जैन भी धोखाधड़ी के मामले में शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। बैकों के द्वारा ऋण वसूली के नाम पर किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी के मामले में प्रशासन सभी प्रकरणों की जांच कराएगा। ताकि किसानों के साथ होने वाले धोखाधड़ी को रोका जा सके।
यह जानकारी किसान संघ के ईश्वर सिंह ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को मामले को लेकर वे कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार से मिलने गए थे। उन्होंने एडीएम मृणाल मीणा के पास भेज दिया था। जहां मीणा ने किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वे सभी मामलों में जांच कराएंगे। ताकि किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो। किसान संघ का कहना है कि इस मामले के सामने आने के बाद संगठन पूरे जिले में किसानों को जागरुक करने के लिए कदम उठाएगा। साथ ही अगर आरोपियों के खिलाफ स त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि घट्टिया के किसान की जमीन को हड़पने के लिए कर्नाटका बैंक के प्रबंधक, सांसद प्रतिनिधि पुनीत जैन और दलाल राजेश रमानी ने षंडयत्र रचा था। इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार की भूमिका भी तीनों को लाभ पहुंचाने वाली कलेक्टर ने अपनी जांच में पाया था। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की थी।