एक क्लिक से 1 लाख 62 हजार लाड़ली बहनों के खाते में डाले 1000 रुपये

शहीद पार्क में दिखाया सीएम का लाइव प्रोग्राम, उत्सवी माहौल में बहनों को बांटे स्वीकृति पत्र

शाजापुर, अग्निपथ। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत शनिवार शाम को स्थानीय शहीद पार्क में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गैरीसन ग्राउंड जबलपुर में आयोजित हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सीएम द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शाजापुर जिले की 1 लाख 62 हजार 425 महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई।

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपए देने से शुरुआत हुई है। आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा। अब 21 साल की महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। स्थानीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव भी मनाया गया। सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी गई, उक्त राशि डाक विभाग के अधिकारी द्वारा संबंधित महिलाओं के आधार बॉयोमेट्रिक के माध्यम से निकाल कर अतिथियों द्वारा संबंधित 5 महिलाओं को प्रदान की गई।

राशि निकालने वालों में नसीम बी, आरती गेहलोत, कमलेश गुर्जर, संगीता बाई एवं कृष्णा चौहान शामिल हैं। इस अवसर पर जनसेवा मित्रों द्वारा लाड़ली बहना योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर किशोर कन्याल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी द्वारा क्विज प्रतियोगिता की विजेता महिलाओं को पुरस्कारों का वितरण किया।

इस मौके पर लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्रनाथ पांडेय, विजय जोशी, उत्कर्ष सिसोदिया, आराधना पगारे, श्रृद्धा नागर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीलम चौहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

सभी ग्रामों एवं नगर परिषदों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शाजापुर जिले के सभी ग्रामों एवं नगर परिषदों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Next Post

मुस्लिम युवक की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पिया एसिड, हुई मौत, हिंदू संगठन ने किया थाने पर प्रदर्शन

Sun Jun 11 , 2023
देवास। जिले के शिप्रा क्षेत्र मे एक महिला ने एसिड पी लिया। परिजन महिला को देवास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग देर रात को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर मामले […]