मंत्री के बचाव में आए भाजपा नगर अध्यक्ष जोशी
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के मास्टर प्लान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने लोगों से आग्रह किया है कि मास्टर प्लान में मुक्त जमीनों पर बनने वाली कॉलोनियों पर निवेश न करें। अन्यथा उनका पैसा डूब सकता है। क्योंकि कांग्रेस सरकार बनने पर मास्टर प्लान पर पुर्नविचार किया जाएगा।
वहीं मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी का कहना है कि मास्टर प्लान के बहाने कांग्रेस मंत्री मोहन यादव का बदनाम करने की कोशिश कर रही है। मास्टर प्लान प्रदेश सरकार ने पास किया है और जिस जमीन को आवास की किया गया है वह सिंहस्थ के कैंप की जमीन नहीं है वह अस्थाई पार्किंग की जमीन है।
कई प्रोजेक्ट में भाजपा और कांग्रेस नेता पार्टनर
उल्लेखनीय है कि एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं शहर के कई प्रोजेक्ट में भाजपा और कांग्रेस के नेता बिल्डरों के साथ पार्टनर बने हुए हैं। पिछले दिनों पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की प्रेसवार्ता में यह मुद्दा उठा था। तब वर्मा ने कहा था कि ऐसे कांग्रेस नेताओं को मीडिया बेनकाब करें। जो जनता के सामने भाजपा का विरोध करते हैं और बिल्डरों के माध्यम से उनके साथ पार्टनर बन जाते हैं। बताया जाता है कि इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने गोपनीय रूप सेे ऐसे नेताओं की सूची बनानी शुरू कर दी है। आने वाले समय में इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
मंत्री के मददगार कांग्रेस नेताओं की बन रही लिस्ट
बताया जाता है कि उज्जैन के स्थानीय नेता मंत्री मोहन यादव के मददगार कांग्रेस नेताओं की लिस्ट बना रहे हैं। इस लिस्ट को पूर्व सीएम कमलनाथ के पास भेजा जाएगा। ताकि कांग्रेस में रहकर भाजपा के मंत्री के मददगार नेताओं को बेनकाब किया जा सके। आने वाले समय में इन नेताओं के नाम को सार्वजनिक भी करने की तैयारी स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कर ली है। इसके प्रमाण भी वे जनता के सामने रखेंगे। उनका कहना है कि विवाद की आड़ में मंत्री यादव को लाभ पहुंचाने और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गुमराह करने वालों के नाम भी सामने लाए जाएंगे।
साधु-संतों के साथ भाजपा कर रही छल, सीएम का बयान झूठा
कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट विवेक गुप्ता ने मामले में को लेकर दावा किया कि सिंहस्थ उपयोग की जमीन को आवासीय करके भाजपा साधु-संत समाज को ठगने का काम कर रही है। मु यमंत्री ने मास्टर प्लान पर पुर्नविचार करने की बात करके झूठा बयान दिया है। भाजपा को चंदा देने वाले मंत्री और बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए सिंहस्थ की भूमि को आवासीय कर दिया गया है। बीजेपी भ्रष्टाचार जनक पार्टी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ की भूमि पर आवासीय कॉलोनी बन जाएगी तो सिंहस्थ कहां लगेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने कहा है कि. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही उक्त जमीनों को एवं मास्टर प्लान को पुनर्विचार में लेकर,सिंहस्थ हेतु सुरक्षित किया जा जाएगा व जनता से अपील की है कि वहां उस विवादास्पद क्षेत्र में निवेश नहीं करें तथा आने वाले समय में ठगी की घटनाओं से बचे । इस मामले में कांग्रेस उच्च न्यायालय जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मास्टर प्लान के बहाने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
शहर के आगामी 25 वर्ष को देखकर किया गया है विकास का मास्टर प्लान तैयार
नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा शहर लगातार बढ़ रहा है और नागरिकों को आवास की सुविधा ठीक ढंग से मिले इस हेतु मास्टर प्लान में शहर के बाहर की भूमियों को आवासीय किया जा रहा है इसी कड़ी में चिंतामन रोड़ से लगी भूमियों को प्रदेश सरकार ने मास्टर प्लान में आपत्तियों के निराकरण के बाद गजट नोटिफिकेशन में लिया है । सिंहस्थ की भूमि बताकर कांग्रेसी मास्टर प्लान को गलत बता रहे हैं वह भूमि पिछले सिंहस्थ में अस्थाई पार्किंग की भूमि थी और अस्थाई पार्किंग आगे भी कहीं की जा सकती है जिस प्रकार से शहर बढ़ रहा है पिछले 25 सालों में शहर की भौगोलिक सीमा लगातार बढ़ती जा रही है और जनता को आवास की जरूरत पड़ती है उसी को देखते हुए इन जमीनों को मास्टर प्लान में आवासीय किया गया जहां भविष्य में कॉलोनी बनाकर लोग रह सकेंगे ।
वहीं कुछ लोग मंत्री की भूमि उस क्षेत्र में अधिक होने की बात कह रहे हैं यह भूमि उनकी पैतृक भूमि है और उस पूरे क्षेत्र को प्रदेश सरकार ने दो स्तर पर सुनवाई करने के बाद आवासीय घोषित किया है ऐसे में अब कांग्रेस नेताओं के पास कोई जनहित का मुद्दा नहीं बचा तो कांग्रेस अब मंत्री मोहन यादव को बदनाम करने में लगी हुई।