पूरे महाकाल क्षेत्र में तोडफ़ोड़ खूब कर रही स्मार्ट सिटी, लेकिन मलवा समेटने और मरम्मत पर ध्यान नहीं
उज्जैन, अग्निपथ। स्मार्ट सिटी द्वारा पानी की पाइप लाइन तोड़ दिये जाने के कारण क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी श्री महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को हो रही है। यहां पर पिछले चार दिनों से जलसंकट बना हुआ है।
स्मार्ट सिटी द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र में कई निर्माण कार्य किय जा रहे हैं। निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने की जल्दबाजी में कई काम ऐसे हो रहे हैं जो अन्य लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा हरसिद्धि मंदिर चौराहे के पास की गई खुदाई के कारण बुधवार को पेयजल सप्लाई की लाइन टूट गई थी। इस कारण श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र में तभी से जलसंकट बना हुआ है।
नाराज हो जाते हैं दर्शनार्थी
वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पानी नहीं मिलने के कारण वे लोग आसपास से पाइप डालकर पानी ले रहे हैं और जैसे-तैसे पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। ऐसे में यहां भोजन के लिए आ रहे दर्शनार्थियों को भी कम मात्रा में पानी देना मजबूरी बन गया है। इस कारण कई दर्शनार्थी नाराज हो जाते हैं। इस समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ?
जगह-जगह बिखरा पड़ा है अधूरा काम
स्मार्ट सिटी महाकाल मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह निर्माण कार्य कर रही है। बारिश सिर पर है इस कारण हर काम समय पर पूरा करने की जल्दबाजी में कोई भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है और जगह-जगह अधूरे काम खतरनाक स्थिति में बिखरे हुए हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा बिखरे काम को समेटने और टूट-फूट की मरम्मत पर ध्यान नहीं है। जिसका दुष्परिणाम सामने है।