इंदौर भाजयुमो जिलाध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष के सामने पीटा

ढाबे में पानी की बॉटल और गमले फेंके, युवा मोर्चा पदाधिकारियों को नोटिस, स्पष्टीकरण मांगा

इंदौर, अग्निपथ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के आरोप मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों पर लगे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की गई। मामले में युवा मोर्चा संगठन की ओर से शुभेंद्र गौड़, मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। तीनों से 24 घंटे में जवाब मांगा है। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का कहा गया है।

उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। शुभेंद्र विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार हैं।

शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबा पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है।

शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई। घटना के बाद शुभेंद्र अपने समर्थकों के साथ मौके से निकल गए वहीं सौगात मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष सहित जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास पहुंचे और घटनाक्रम बताया।

सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। रणदिवे ने बताया कि जवाब मिलने के साथ ही मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सौगात मिश्रा के समर्थन में आए कार्यकर्ता कार्रवाई पर अड़ गए। मामले को लेकर जब नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के मुखिया माननीय अध्यक्ष जी को जो विषय था मैंने बता दिया है। इतना कहते हुए उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। दूसरी ओर शुभेंद्र ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। किस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है।

ये है सीसीटीवी में

घटना के बाद ढाबे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा टेबल पर रखी पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मारपीट की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। पानी भी सौगात मिश्रा पर फेंका गया। ढाबे पर रखे गमले तक एक-दूसरे पर फेंके गए। आरोपियों के आने से लेकर जाने तक का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में नजर आ रहा है।

मिश्रा-गौड़ के समर्थकों का अपना-अपना दावा

मिश्रा समर्थकों का दावा है कि शुभेंद्र को महत्व नहीं मिला इस वजह से उन्होंने मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों में कई बदमाश भी शामिल हैं। दूसरी ओर शुभेंद्र के समर्थकों का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष पंवार को शुभेंद्र के ताऊ जी सहित उन कार्यकर्ताओं के यहां जाना था जिनके परिवार में गमी हुई थी। इस दौरान मिश्रा ने कोई टिप्पणी कर दी। इससे नाराज शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों ने पहले मिश्रा फिर बीच-बचाव करने आर पंवार के साथ भी हाथापाई कर दी। इस घटनाक्रम में पंवार का कुर्ता भी फट गया।

कांग्रेस का आरोप रुपए के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के विवाद के मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा डेढ़ करोड रुपए के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मिले अवैध वसूली के पैसों के बटवारे को लेकर हुआ है पूरा विवाद।

Next Post

स्मार्ट सिटी ने लाइन तोड़ी, महाकाल अन्नक्षेत्र में चार दिन से जल संकट

Sun Jun 11 , 2023
पूरे महाकाल क्षेत्र में तोडफ़ोड़ खूब कर रही स्मार्ट सिटी, लेकिन मलवा समेटने और मरम्मत पर ध्यान नहीं उज्जैन, अग्निपथ। स्मार्ट सिटी द्वारा पानी की पाइप लाइन तोड़ दिये जाने के कारण क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी श्री महाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को हो […]

Breaking News