अब महाकाल थाने से मंदिर के मार्ग पर बेरिकेटिंग, परेशानी बढ़ी

उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर में लगातार मनमाने निर्णय लिये जा रहे हैं। सोमवार को प्रशासन ने महाकाल थाने की ओर से महाकाल घाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर बेरिकेटिंग कर दी। यहां से सभी तरह के वाहनों के निकलने पर तो पहले से ही पाबंदी थी। यहां से सिर्फ ई-रिक्शा और टू-व्हीलर निकलते थे, जो बुजुर्ग और नि:शक्तों को पांच नंबर गेट तक पहुंचाते थे। लेकिन सोमवार से शुरू हुई इस नई व्यवस्था से नई परेशानी खड़ी हो गई। न तो बुजुर्ग-दिव्यांग सुविधाजनक रूप से पहुंच पा रहे हैं और न ही मंदिर के कर्मचारी व पंडे-पुजारी। इस तरफ वाहन पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में मनमाना निर्णय कई लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है।

महाकाल में कर्मचारियों आदेश दे दिया यूनिफॉर्म पहनो, भत्ता अभी तक नहीं दिया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में मंदिर समिति ने पिछले महीने कर्मचारियों को आदेश जारी किया था कि सभी कर्मचारियों यूनिफॉर्म में आना है लेकिन यूनिफॉर्म भत्ता अभी तक जारी नहीं किया गया है। श्री महाकाल मंदिर समिति ने पिछले साल कर्मचारियों को यूनिफॉर्म के लिए चार-चार हजार रुपए दिये थे। इस साल यह भत्ता अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कर्मचारियों की समस्या यह है कि सावन माह सिर पर है। अगर समय रहते भत्ता नहीं दिया गया तो वे यूनिफार्म कब तैयार करवायेंगे।

Next Post

महाकाल मंदिर में जिम्मेदारों की मनमानी : दान का सामान कबाड़ में

Mon Jun 12 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दानदाताओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। भक्तों द्वारा दान में दिया गया सामान कबाड़े में डाल दिया गया है। धूप-पानी से यह सामान अब खराब हो चुका है। ऐसा नहीं है कि मंदिर समिति के पास सामान सहेजने के लिए जगह […]