इंदौर में निगमकर्मियों ने 3 युवकों को पीटा

बीच सडक़ पर झाड़ू के डंडे और लात-घूंसे बरसाए, खाली बोतल-कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद

इंदौर, अग्निपथ। नगर निगम कर्मचारियों ने 3 युवकों की जमकर पिटाई कर दी। झाड़ू के इतने डंडे और लात-घूंसे बरसाए कि युवकों को एमवाय अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घटना के दौरान बीच बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी निगमकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नगर निगम की तरफ से मामले की जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही गई है।

घटना रविवार देर रात पटेल ब्रिज की है। यहां नगर निगम का अमला साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान दीपक जाट, सुनील यादव और मोनू बाइक पर वहां से गुजरे। उन्होंने पानी की खाली बोतल और कुछ कचरा फेंका तो निगमकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कचरा फेंकने की बात पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी।

इसी बीच निगम का एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचा। इसमें जोन नंबर 11 के दरोगा संदीप रनवे, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर हर्षित लोधी, सुनील करोसिया और अजय बंदवाल बैठे थे। वे गाड़ी से उतरे और मामले की जानकारी ली। इन लोगों ने दीपक और सुनील से 500 रुपए का चालान भरने को कहा। इसे लेकर कहासुनी हुई तो निगमकर्मियों ने कहा कि अब 500 नहीं, 10 हजार रुपए का चालान बनेगा। दीपक और सुनील ने आपत्ति जताई कि इतनी बड़ी राशि का चालान कैसे बन सकता है? अगर ऐसा है भी तो हम कोर्ट में चालान भर देंगे। निगमकर्मियों के जुर्माना वसूलने के लिए अड़े रहने पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

सुनील प्राइवेट अस्पताल रेफर

दीपक और सुनील के दोस्त हिमांशु ने बताया, रात 11.30 बजे मुझे सूचना मिली कि दोनों को निगमकर्मी पीट रहे हैं। मैं तुरंत बाइक लेकर अपने दो दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। तब भी वहां विवाद चल रहा था। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर दीपक और सुनील को छुड़ाया। दोनों को एमवाय अस्पताल भेजा। इनके साथ मौजूद मोनू का पता नहीं चला। पुलिस तीन-चार निगमकर्मियों को थाने ले गई।

दीपक का प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि सुनील को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है। हिमांशु ने बताया कि दीपक मीडियाकर्मी है जबकि सुनील कांच व्यवसायी है।

निगम कमिश्नर बोलीं- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

सेंट्रल कोतवाली के प्रभारी रमेश मोनिया ने बताया कि पुलिस ने हिमांशु की रिपोर्ट पर निगमकर्मी संदीप रनवे, हर्षित लोधी, सुनील करोसिया व अन्य के खिलाफ मारपीट, बदसलूकी, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने कहा, मामले में पुलिस से सारी जानकारी लेने के साथ अन्य तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जांच के बाद ही संबंधितों पर कार्रवाई को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।

Next Post

हरसिद्धि मंदिर की दीपमालिकाएं दुरुस्त होने का काम तेजी पर

Mon Jun 12 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। हरसिद्धि मंदिर परिसर में स्थित दीपमालिका में करीब दो माह पूर्व दोपहर के समय अचानक आग लग गई थी। भीषण अग्निकांड में दीपस्तंभ के एक दर्जन से अधिक दीपक क्षतिग्रस्त हो गए थे। लंबी प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद मंदिर प्रशासन ने दीपमालिका के संधारण हेतु राजस्थान के कारीगरों […]