नकली मावा एवं घी बनाने वाले 9 व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 9 व्यापारियों के खिलाफ नकली मावा एवं घी बनाने पर उन्हेल पुलिस द्वारा धारा 420 आदि के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। नकली मावा कारोबार से जुड़े 9 व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया है। कारोबारियों के खिलाफ मई माह में कार्रवाई की गई थी।

उन्हेल मावा कारोबार का सबसे बढ़ा गढ़ है। जहां नकली मावा बनाने की शिकायते लगातार प्रशासन के पास पहुंच रही थी। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देश पर मई माह के दूसरे सप्ताह में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कोल्ड स्टोरेज और मावा बनाने वाले कारखाने पर दबिश मारी थी। जहां से से पल लेकर जांच के लिये भेजे गये थे। सभी जगह से लिये गये सेंपल की जांच में सामने आया था कि मावा मिलावटी और लोगों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारण है।

कार्रवाई के एक माह बाद रविवार शाम खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी बीएस देवलिया और सुभाष खेडक़र ने उन्हेल थाना पहुंचकर मेसर्स मां भवगती मावा निर्माण स्थल के साथ मां कृपा कोल्ड स्टोरेज के साथ 9 अन्य कारोबारी रामबाबू पिता गिरीराज शंकर, ओमप्रकाश जैन, अश्विन जैन, निमिष भंडारी, यतींद्र भंडारी, सौरभ जैन, सुरेश जैन, अंकुर छाजेड़ के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 272, 34 का प्रकरण दर्ज कराया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि आदतन मिलावट अपराधी पर कार्रवाई नहीं करने के कारण जिलाधीश द्वारा उन्हें नागदा प्रभार में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र वर्मा को निलंबित किया गया था आदतन मिलावटी अश्विन जैन द्वारा फर्म का नाम बदल बदल कर मिलावट का कार्य लंबे समय से किया जा रहा था इसके खिलाफ 2020 में जिला प्रशासन द्वारा रासुका की कार्रवाई भी की गई थी।

दुकान-मकान तोड़ें जायें मिलावटखोरों के

उपभोक्ता अधिकार संरक्षण समिति एवं कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि कि यह समाज विरोधी एवं मिलावट करके आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाले सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा कर इनके व्यवसाय स्थल एवं मकानों को भी ध्वस्त किया जाए।

Next Post

लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रशासन ने हटाया कब्जा

Mon Jun 12 , 2023
बडऩगर, अग्निपथ। दोपहर के डेढ़ बजे लगभग जूनी कचहरी स्थित प्रांगण पर उस समय भीड़ बढऩे लगी जब यहां पुलीस टीम, नपा की गेंग व मिडिया कर्मी भी इकठ्ठा होने लगे। यह देख आसपास के लोग माजरा समझ गये कि यहां स्थित महालक्ष्मीनारायण मंदिर पर कोई कार्रवाई होना है। यह […]