हिरासत में आये बदमाश ने कबूली 5 बाइक चोरी की वारदात

सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ाया, रिमांड पर पूछताछ

उज्जैन, अग्निपथ। बाइक चोरी का फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाश की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पांच बाइक चोरी करना कबूल किया है। सोमवार को मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया है।

माधव नगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि चार दिन पहले नवकार का पलेक्स के पास से भूपेंद्र पोरवाल नाम युवक की बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने तीन बत्ती चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बाइक चुराकर ले जा रहा बदमाश दिखाई दिया। उसकी पहचान होने पर तलाश की जा रही थी। रविवार शाम जीरो पाइंट ब्रिज के पास मक्सीरोड से मुखबीर की सूचना पर बाइक चोर को पकड़ा गया। उसके पास से भूपेन्द्र पोरवाल की बाइक बरामद हुई।

बदमाश को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने चार अन्य बाइक चोरी करना भी कबूल कर लिया। बदमाश पप्पू पिता नाथुराम ठाकरे (20) नागझिरी थाना क्षेत्र में किराये का मकान लेकर निवास करता है। उसकी निशानदेही पर माधवनगर थाना क्षेत्र से चुराई गई 4 अन्य बाइक भी बरामद की गई है। बदमाश को गिर तार करने और बाइक बरामद करने में एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, प्रधान आरक्षक तैय्यब अली, आरक्षक अमरनाथ, मुकेश चौहान, सैनिक राहुल जैन की भूमिका रही।

एक दिन की रिमांड पर पूछताछ

एएसआई गौतम ने बताया कि सोमवार दोपहर बाइक चोरी करने वाले बदमाश को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया। जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये पुलिस को सौंपा गया है। बदमाश नशा करने का आदी है। उसे अलग-अलग बाइक पर घूमने का शौक है, जिसके चलते वह 2-3 सालों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसने चोरी की बाइक घर में छुपाकर रखी थी। एएसआई के अनुसार बदमाश मूलरूप से भोपाल का निवासी है, लेकिन कई सालों पहले परिवार मजदूरी के चलते उज्जैन आ गया था और किराये का मकान लेकर निवास कर रहा है।

Next Post

जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एमएलसी और पोस्टमार्टम करने से करते हैं इन्कार

Mon Jun 12 , 2023
नरवर थाना प्रभारी ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 1 माह से डॉक्टर नहीं उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एमएलसी और पोस्टमार्टम (पीएम) करने से इंकार करते हैं। यह मैं नहीं बोल रहा पुलिस थाना नरवर बोल रहा है। नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक माह से डॉक्टर […]