मजिस्ट्रेट ने पूछा, इतनी घटिया हरकत क्यों की ? आरोपियों ने सिर झुका लिया, तीनों को जेल भेजा

बालिका हत्याकांड : अब 23 को होगी पेशी, सुरक्षा के लिए कोर्ट में तैनात करना पड़ा भारी फोर्स

उज्जैन, अग्निपथ। बालिका हत्याकांड के तीन आरोपियों को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने जघन्य अपराध पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल किया तो आरोपियों ने सिर झुका लिया। मामले में कोर्ट ने तीनों को २३ जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कमल कॉलोनी क्षेत्र में ६ जून को बालिका की जघन्य हत्या कर दी गई थी। मामले में चिमनगंज पुलिस ने मृतिका के पड़ोसी अजय सोलंकी, उसकीे मां निर्मला, बहन रानू व उसके प्रेमी विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया था। ९ जून को निर्मला को जेल भेज पुलिस ने तीनों को १२ जून तक रिमांड पर लिया था। उनसे वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा, कपड़े व अन्य सामान बरामद करने के बाद रिमांड खत्म होने पर सोमवार को विशेष न्यायाधीश कीर्ति कश्यप की कोर्ट में पेश किया।

यहां न्यायाधीश ने अजय, विक्की व रानू से पूछा कि ऐसा जघन्य अपराध क्यों किया तो तीनों ने सिर झुका लिया। इस पर कोर्ट ने उन्हें २३ जून तक जेल भेजने के आदेश दे दिए। खास बात यह रही कि आरोपियों के प्रति आक्रोश को देखते हुए आज भी कोर्ट में भारी फोर्स तैनात करना पड़ा था। याद रहे पहले तीनों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में विशेष कोर्ट बनाना पड़ी थी।

घटना एक नजर में

पुलिस रिकार्डनुसार ६ जून अपरांह करीब ४ बजे बालिका लापता हुई थी। ७ जून को वाल्मिकी धाम के पास बोरी में शव मिलने से हत्या होने की बात पता चली थी। मामले में चारों आरोपियों को पकडऩे पर पता चला था कि अजय ने बालिका को घर में बुरी नीयत से बुलाया था। गलत हरकत के दौरान उसने बालिका का मुंह व नाक दबाकर मार डाला था। बाद में घटना को छूपाने के लिए बहन रानू ने बालिका को घर की होज में डूबाकर हादसा दर्शाने का प्रयास किया फिर शव को बोरी में भरकर प्रेमी विक्की ठाकुर की मदद से फिकवा दिया था।

Next Post

हिरासत में आये बदमाश ने कबूली 5 बाइक चोरी की वारदात

Mon Jun 12 , 2023
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ाया, रिमांड पर पूछताछ उज्जैन, अग्निपथ। बाइक चोरी का फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाश की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पांच बाइक चोरी करना कबूल किया है। सोमवार को मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने बदमाश […]