लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रशासन ने हटाया कब्जा

बडऩगर, अग्निपथ। दोपहर के डेढ़ बजे लगभग जूनी कचहरी स्थित प्रांगण पर उस समय भीड़ बढऩे लगी जब यहां पुलीस टीम, नपा की गेंग व मिडिया कर्मी भी इकठ्ठा होने लगे। यह देख आसपास के लोग माजरा समझ गये कि यहां स्थित महालक्ष्मीनारायण मंदिर पर कोई कार्रवाई होना है। यह चर्चा चल ही रही थी कि तहसीलदार माला राय व पटवारी राहुल आंजना भी मौके पर पहुंचे और उनके आदेश पर नपा की गैंग ने मंदिर के ऊपर बने कमरे के अंदर से धीरे-धीरे घरेलू सामान मंदिर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में रखना प्रारंभ कर दिया। इस प्रकार दो ट्राली सामान भरकर नपा पहुंचाया गया व उक्त कमरे से प्रशासन ने कब्जा हटाकर मंदिर पुजारी को सौंपा।

कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान पूरे समय मौजूद रही तहसीलदार माला राय ने बताया कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकार के न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 0012/-121/2022-23 व बडऩगर 0045/ब -121/2022-23 में पारित आदेश 12 जुलाई 2022 से जूनी कचहरी स्थित प्रांगण में लक्ष्मीनारायण मंदिर पर धन्नालाल पिता भागीरथ जाति सुतार का अवैध आधिपत्य हटाया जाने का आदेश पारित किया गया था जिसके चलते 1 जून 2023 तक अतिक्रमित भूमि से अवैध निर्माण-कब्जा हटाकर कब्जाधारी को न्यायालय में उपस्थित होकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का कहा था।

कब्जा धारी द्वारा स्वेच्छा से कब्जा नही हटाने पर यह कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त कब्जा वर्षो से चला आ रहा था जिसको हटाने की मांग वर्तमान पुजारी रोहित दीक्षित ने प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक को की थी।

घर में नहीं रहेंगे तो क्या ताल तोड़ दोगे

यह शब्द कमरे पर कब्जाधारी की पत्नी के मुंह से उस समय सुनने को मिले जब प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही थी। महिला ने उपर कमरे में जाकर नपा कर्मचारीयों को बाहर निकलने के लिए भी ललकारा। तभी महिला पुलिस कर्मी ने शांत रहने की हिदायत दी व दस्तावेज बताने को कहा जो वह नहीं बता पाई। थोड़ी देर बाद महिला वापस आई तो उसे लोगो ने समझाने का प्रयास भी किया किन्तु वह नही मानी।

तब महिला ने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि मेरा नुकसान करने वाले को नही छोडूंगी। महिला के साथ उसका पुत्र भी आक्रोशित हो रहा था। इन दोनों के जाने के बाद दोनों ट्राली सामान भरकर नपा भेजा गया हालांकि टीवी फ्रिज, कूलर, गैस चूल्हा सुमित रिक्षा ने अपनी सुपुर्दगी में लिया।

जमीन से भी हटाया जायेगा कब्जा- एसडीएम

कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम आकाश सिंह भी पहुंचे। जिन्होंने तहसीलदार से जानकारी लेकर कुछ दिशा निर्देश भी दिये। जहां मंदिर के ऊपर बने उक्त कमरे पर अवैध कब्जा सामने आया है। वही मंदिर के रखरखाव के लिए लगभग 55 बिना भुमि पलदूना में बताई जा रही है । जिस पर भी किसी का अवैध कब्जा है। इस बारे में एसडीएम ने बताया कि आज यहां से कब्जा हटाया है। अब उस जमीन पर से भी कब्जा हटाया जावेगा।

सोशल मिडिया पर भी छाया था कब्जे का मामला

उक्त मंदिर को लेकर पुजारी द्वारा प्रशासन के दर – दर जाकर कब्जा हटाने की गुहार अधिकारियों के समक्ष तो लगाई ही थी। पुजारी द्वारा सोशल मिडिया पर भी कब्जा हटाये जाने की गुहार समय – समय पर लगाई जाती रही। जिसको लेकर क्रिया-प्रतिक्रिया देखने को मिलती थी।

पुजारी ने प्रशासन का किया धन्यवाद

व्यवस्थापक जिलाधीश के अधीन उक्त मंदिर के बारे में जानकारी देते शिकायत कर्ता पुजारी रोहित दीक्षित ने बताया कि मंदिर वर्षो पुराना है जहां पर चमत्कारिक लक्ष्मीनारायण जी की पाषाण प्रतिमा है। जो 350 साल पुरानी बताई जा रही है। आपने बताया यहां पूर्व में कचहरी लगती थी जिसमें न्याय होता था तो शपथ यहां विराजीत लक्ष्मीनारायण भगवान के समक्ष दिलाई जाती थी। जिलाधीश द्वारा मंदिर का पुजारी नियुक्त किया गया था। यहां के हालत व अवैध कब्जे के चलते वर्षो से प्रशासन से कब्जा हटाने की गुहार लगाई जा रही थी। प्रशासन ने आज कार्यवाही की जिसके लिए प्रशासन का धन्यवाद।

Next Post

महाकाल मंदिर में बिगड़ न जाये सावन-भादौ की दर्शन व्यवस्था: बारिश सिर पर, टनल अधूरी

Tue Jun 13 , 2023
टनल का एक सिरा जहां अभी छत डालने के लिए तरापे लगाए हैं। अभी छत भी नहीं डली, कैसे करोगे 15 दिन में काम पूरा उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में टनल बनाकर सावन-भादौ की व्यवस्थाएं सर्वसुविधायुक्त बनाने का दावा करने वाले मंदिर समिति और विकास प्राधिकरण के अधिकारी अब […]