अलखधाम कालोनी का मामला, सामने आया फुटेज
उज्जैन, अग्निपथ। अलखधाम कालोनी में सोमवार सुबह बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी ली। बदमाश पैदल आया था जिसके फुटेज भी सामने आये है। पुलिस बदमाश की पहचान के प्रयास कर रही है।
बंगाली कालोनी में रहने वाली गीता मंडल (45) सुबह 7 बजे अलखधाम कालोनी में बने सांई मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। मंदिर के बाहर ही पीछे से एक बदमाश आया और गले से 4 ग्राम वजनी सोने की चेन झपटकर भाग निकला। महिला ने शोर मचाया, लेकिन आसपास ज्यादा लोग नहीं होने पर बदमाश भाग निकला था।
वारदात के बाद महिला घर लौटी और परिजनों के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वारदात की तस्दीक के लिये अलखधाम कालोनी पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बदमाश पैदल आता और भागता दिखाई दिया है। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। संभावना है कि बदमाश आसपास क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है। फुटेज के आधार पर बदमाश की उम्र 20 वर्ष के लगभग प्रतीत हो रही है। जिसकी तलाश में एक टीम लगी है।