उज्जैन, अग्निपथ। बाइक पर सवार दो दोस्त को यात्रियों से भरी बस ने कुचल दिया। दोनों गंभीर घायल हो गये थे। उन्हेल ए बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त की है।
मंदसौर के समीप शामगढ़ में रहने वाला जितेंद्र पिता अमरसिंह राठौर (23) अपने दोस्त कमलसिंह पिता भगवानसिंह (19) के साथ बाइक से ससुराल नीमखेड़ा आ रहा था। झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडीखेड़ा में यात्रियों से भरी बस ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक बस छोडक़र भाग निकला।
पुलिस घटनास्थल पहुंची और गंभीर घायल युवको को जिला अस्पताल रवाना किया। 108 ए बुलेंस अस्पताल तक पहुंचती उससे पहले दोनों ने दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र का 6 माह पहले विवाह हुआ था। वह मायके आई पत्नी से मिलने आ रहा था। उसके दोस्त का विवाह नहीं हुआ था।
दोनों खेती किसानी का काम करते थे। अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। दोनों को शामगढ़ अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गया है। झारडा पुलिस के अनुसार मौके से जब्त की गई बस बीके यादव टे्रवल्स की है। मामले में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
क्षीरसागर घाटी के पास मिली युवक की लाश
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात क्षीरसागर घाटी के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मृतक के पास मोबाइल मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई। मंगलवार सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इशाक पिता रहमान पटेल (35) निवासी ग्राम बाबेडा खाचरौद के रूप में हुई है।
परिजनों के आने पर सामने आया कि सोमवार दोपहर ससुर के साथ परिचित को देखने फ्रीगंज के निजी अस्पताल आया था। जहां से इशाक अकेला लौट गया था। वह दो बच्चों का पिता था और गांव में सहायक सचिव के रूप में पदस्थ था। पुलिस को आशंका है कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। परिजनों का कहना था कि उसके शरीर पर चोंट के निशान भी है।