आउटसोर्स कर्मचारियों का होगा वेरीफिकेशन, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी चौहान ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन, अग्निपथ। अब शहर में हर दो से तीन घंटे के अंदर शौचालय साफ किए जाएंगे। होटलों से कचरा भी एक से दो घंटे के अंदर एकत्र करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, महाकाल क्षेत्र में साफ सफाई मिले और उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन आ सके।
यह व्यवस्था बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सत्यनारायण चौहान ने विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। चौहान ने बताया कि मंगलवार को समीक्षा बैठक में सभी से कहा गया कि 20 दिन में वे अपने -अपने सुझाव दे सकते हैं। ताकि उनके सुझाव के आधार पर शहर की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। चौहान ने कहा स्वास्थ्य विभाग के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को कहा गया है कि वे अपनी ड्यटी पर मुस्तैद रहें। कभी भी पार्षद दल और स्वास्थ्य विभाग के अफसर उनका वेरीफिकेशन करने के आ सकते हैं।
जनता से लेंगे सफाई में व्यवस्था में सहयोग : चौहान ने कहा कि महाकाल या रेलवे, स्टेशन बस स्टैंड क्षेत्र में ’यादा भीड़ होने पर निगम या कंपनी की गाड़ी नहीं आ सकती है तो स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी की व्यवस्था की जाएगी। वहां तैनात सफाई कर्मचारी शौचालय और अन्य स्थानों की सफाई करेगा। इस दौरान कपिला गौशाला की व्यवस्था, कचरा उत्र्सजन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।