देवास, अग्निपथ। रसूलपुर बाईपास पर स्थित प्रिंस होटल पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दबिश देकर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 8 युवतियों और कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
दरअसल, देवास के इंदौर रोड बायपास पर प्रिंस होटल में चल रहे देह व्यापार की शिकायत लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद मंगलवार को होटल में छापा मारा गया, जहां देह व्यापार में लिप्त कई युवक-युवतियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया। बताया जा रहा है कि यहां देवास-इंदौर के अलावा बाहर से भी युवतियां बुलाई जाती थी।
लंबे समय से सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 8 युवतियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह अनैतिक व्यापार अधिनियम का मामला लग रहा है। फिलहाल हम जांच कर रहे हैं, क्योंकि इनमें से कुछ वहां पर काम करने वाले भी हैं और वह अपने व्यक्तिगत कारण से भी आए थे।