फर्जी मैरिज ब्यूरो की शिकायत लेकर राजस्थान से उज्जैन पहुंचा युवक
उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा से एक युवक अपने माता पिता के साथ उज्जैन के थाना माधव नगर में एक मैरिज ब्यूरो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा। शिकायत में युवक ने बताया कि शादी के रिश्ते दिखाने के नाम पर 5 महीने पहले परिवार डॉट कॉम नामक कंपनी ने 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। अब कम्पनी ने फोन उठाना बंद किया, तो पुलिस को शिकायत लिखवाने आए है।
राजस्थान के निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ का रहने वाला रविकुमार टेलर ने बताया कि उज्जैन के देवास रोड स्थित परिवार डॉट काम मैरिज ब्यूरो संचालित करने वाले कम्पनी ने करीब 5 माह पहले गांव में पर्चे बांटे जिस पर लिखे नंबर पर हमने संपर्क किया तो एक रिश्ता बताया गया लेकिन शर्त रखी गई पैसा पहले देना होगा। हमने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कुल 18000 का पेमेंट किया लेकिन 5 माह बाद भी हमे उस परिवार से नहीं मिलवाया गया। पैसा लेने के बाद तो हमारे फोन उठाना भी बंद कर दिए।
उक्त पते पर उज्जैन आए तो कार्यालय में ताला डला हुआ है। चूंकि फ्रॉड होने का एहसास हुआ, तो शिकायत की है। पुलिस ने भी अब आवेदन के आधार पर साइबर की मदद से परिवार डॉट कॉम नामक कंपनी व उसके संचालकों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। रवि ने बताया कि शहर के लोटस शोरूम के पास संचालित मैरिज ब्यूरो जिसकी संचालक पार्वती शर्मा व टीना अग्रवाल है। दोनों के द्वारा विवाह कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का बोला गया और मुझे रिश्ते बताने के नाम पर अभी तक लगभग 18 हजार रुपए ले लिए गए है।
ऐसे फंसाया जाल में
रवि ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैरिज ब्यूरो द्वारा बार-बार फोन कर मुझे उसका सदस्य बनने के लिए बोला गया। जब मैं इनके झांसे में आ गया, तो मुझे दो रिश्ते भी बताए गए उसके नाम पर मुझ से रुपए ले लिए गए। आज तक मुझे उक्त बताए रिश्तों से न तो मिलवाया गया न ही कार्रवाई की गई।