देर रात घायल अवस्था में अकेली मिली युवती खुद को बता रही मुस्लिम, आधार कार्ड में हिन्दू

हिन्दू जागरण युवा मंच ने अस्पताल में कराया उपचार, पुलिस ने बिना तहकीकात के भेज दिया घर

शाजापुर, अग्निपथ। टुकराना जोड़ पर बुधवार रात को एक युवती को किसी वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण युवा मंच के लोग जब वहां पहुंचे तो युवती खुद मुस्लिम बता रही थी। जबकि जहां वह रह रही थी वहां के लोगों ने उसे सोनी समाज का बताया। मामला संदिग्ध होने पर कार्यकर्ताओं ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन पुलिस ने उसे बिना जांच पड़ताल किए गुरूवार सुबह 6 बजे इंदौर के किसी रिश्तेदार के हवाले कर दिया। जिसका विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और कार्यवाही की मांग की। वहीं आंदोलन की भी चेतावनी भी दी।

घटना रात करीब 1 बजे की है जब कार्यकर्ताओं को एक युवती के सडक़ हादसे मे घायल होने की सूचना मिली थी। जब कार्यकर्ताओं ने उसका नाम पूछा तो वह खुद को सोनू मंसूरी बता रही थी। लेकिन जब उसकी स्कूटी की डिक्की में रखा आधारकार्ड देखा तो उसमें उसका नाम सुनिधि संकत था। युवती से उसके रिश्तेदारों के बारे में पूछा तो उसने किसी का नंबर दिया। इस पर जाकिर नामक युवक उसे लेने पहुंचा। कुछ देर बाद ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। लेकिन युवती अपना नाम पता कभी कुछ तो कभी कुछ बता रही थी।

इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की कि वे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करे। लेकिन सुबह कार्यकर्ताओं को पता लगा कि पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के ही सुबह 6 बजे ही युवती को उसके किसी इंदौर के रिश्तेदार के साथ भेज दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की। उनके मुताबिक युवती ब्यावरा की निवासी थी एवं विगत कई माह से शाजापुर में सोनू मंसूरी बनकर रह रही थी। इसका सीधा अर्थ है की उक्त युवती का धर्म बदलकर उसका ब्रेनवाश कर दिया गया था।

घायल अवस्था में भी लडक़ी अपना वास्तविक परिचय छुपाकर खुद को समुदाय विशेष का बता रही थी। लेकिन इतना संवेदनशील मामला होने पर भी पुलिस द्वारा असंवेदनशीलता दिखाई गई और युवती को 15 तारीख की सुबह अस्पताल से उसके भाई के साथ संगठन को बिना सूचित किए चुपचाप भेज दिया गया।

कार्यकर्ताओं ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

गुरूवार दोपहर को हिन्दू जागरण युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर वहां एसपी यशपालसिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि जिले में प्रतिदिन लव जिहाद एवं धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन पुलिस की उदासीनता भी निरंतर इस विषय पर देखने को मिल रही है। बुधवार रात को भी एक युवती रात 1 बजे घायल अवस्था में हाईवे पर मिली थी। जब हमने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया।

हिन्दू जागरण युवा मंच ने मांग की है कि इस घटना की संपूर्ण जांच करवा कर सत्य रखने का कष्ट करें जिससे अगर अन्य युवतियां भी धर्मांतरण का शिकार बनी है तो उन्हें बचाया जा सके। ज्ञापन देते समय जिला सयोंजक अनुप किरकिरे, पुरूषोत्तम पाटीदार, संतोष शर्मा, नगर सयोंजक गोविंद कसेरा, सतीश केवट, प्रेमसिंह राजपूत, अजय सोनी, सुभाष चौरसिया, निखिल मालवीय आदि उपस्थित थे।

Next Post

20 को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा

Thu Jun 15 , 2023
यात्रा के लिए इस्कॉन तैयार करवा रहा है ढाई लाख की पोषाक उज्जैन, अग्निपथ। इस बार इस्कॉन मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा विशेष रहेगी। 2० जून को निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा के लिए विशेष पोषाक बनवाई जा रही है। इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा के लिए भगवान श्रीकृष्ण बलभद्र […]