15 हजार नगद और आभूषण रखे थे, केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर गई महिला बस में सवार होकर उज्जैन लौट रही थी, उसने अपना बेग डिक्की में रखा था। उज्जैन पहुंचने पर बैग नहीं मिला। जिसमें आभूषण और 15 हजार रूपये नगद रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ऋषिनगर में रहने वाली संगीता पति जितेन्द्र सोनी (40) घरेलू महिला है। कुछ दिन पहले रिश्तेदारी में इंदौर गई थी। जहां वापस इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8388 से आ रही थी। बस कंडक्टर अनिल ने महिला का बेग डिक्की में रखा था। उज्जैन पहुंचने पर डिक्की खोली गई तो उसमें रख बैग गायब था। संगीता ने बेग नहीं मिलने की शिकायत कंडक्टर और ड्रायवर से की, दोनों ने बैग के बारे में जानकारी नहीं दी और अभद्रता करने लगे। संगीता ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। जांच के बाद बेग चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
कंडक्टर से पूछताछ करने पर उसका कहना था कि कई यात्रियों के बैग डिक्की में रखे थे। रास्ते में यात्री उतरे और उनका सामान उन्होने ने निकाल लिया। संभवत: गलती से बैग किसी ओर से निकाल लिया होगा। पुलिस को कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। रास्ते में उतरे यात्रियों का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
कार सवार युवकों के पास मिली पिस्टल, पूछताछ जारी
बीती रात पुलिस ने कार सवार युवको को पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल बरामद हो गई। दोनो को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है, जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा। महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर के समीप से कार सवार युवको को संदेह के आधार पर रोका और तलाशी ली। उनके पास से पिस्टल बरामद होना सामने आया। थाने लाकर पूछताछ करने पर एक का नाम लोकदीप आरोरा निवासी अर्पिता कालोनी और दूसरे का राहुल शर्मा निवासी विद्यापति नगर सामने आया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है। तीनों अपराधिक प्रवृति के होना सामने आये है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि पिस्टल कहां से लेकर आये थे और उनका मकसद क्या था। सूत्रों का कहना था कि पुलिस की हिरासत में आये युवक नशे के आदी है, उनके पास मादक पदार्थ भी था। मामले का लेकर पुलिस का कहना था कि पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। हिरासत में आये युवको के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया जा रहा है।