पिस्टल दिखाकर चौड़ीकरण रोकने के लिए धमकाया

निगम अधिकारी पहुंचे थाने, दर्ज कराई लिखित शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग चौडीकरण का काम नगर निगम काफी तेज गति से करा रही है। मार्ग पर बने मकानों को तोड़ा जा रहा है। बुधवार रात कुछ युवको ने निगम कर्मचारियों को पिस्टल दिखाई और काम रोकने की धमकी दी। निगम की ओर से मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है।

नगर निगम अधिकारी मनोज राजवानी, तुलसी राजवानी और भरत मालवीय ने गुरूवार सुबह जीवाजीगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायती आवेदन सौपा और बताया कि चौडीकरण का काम रात में भी किया जा रहा है। निमग के कर्मचारी काम और वाहन लगे हुये है। देर रात कुछ अज्ञात युवक वाहन ड्रायवरों के पास पहुंचे और पिस्टल दिखाते हुए कहा कि काम रोक दो, नहीं तो जान से मार देगें। अज्ञात युवको की धमकी से कर्मचारी में भय फैल गया है। पुलिस ने आवेदन लेने के बाद मामले की जांच शुरू की है।

गौरतलब हो कि चौड़ीकरण के दौरान आये दिन विवाद की स्थिति बन रही है। कई लोग नोटिस मिलने के बाद भी अब तक अपना सामान नहीं हटा पाये है, नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिये पहुंचती है तो सामान हटाने के लिये विवाद किया जा रहा है। दिन में पुलिस बल तैनात रहता है, जो मामलों का शांत करा देती है, लेकिन अब रात में कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है।

Next Post

बैंक के बाहर से दिनदहाड़े बदमाशों ने साढ़े 9 लाख रुपए उड़ाए

Thu Jun 15 , 2023
गाड़ी का पहिया पंचर बताकर दिया वारदात को अंजाम बदनावर, अग्निपथ। सब्जी कारोबारी की बैंक के बाहर खड़ी कार में नोटों से भरा झोला बदमाश झांसा देकर ले उड़े। झोले में 9 लाख 50 हजार रुपए रखे थे। घटना गुरुवार दोपहर 3:30 बजे की बताई गई है। स्थानीय सब्जी मंडी […]