किसानों की जमीन का मामला: तराना विधायक ने सांसद और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ पीएम और लोकायुक्त को पत्र लिखा

महेश परमार

सांसद के प्रतिनिधि कटारिया का दावा-कलेक्टर की कार्रवाई पर लोकायुक्त ने स्टे दिया

उज्जैन, अग्निपथ। किसानों की जमीन नीलामी के जरिए खरीदने के मामले में तराना विधायक महेश परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकायुक्त को पत्र लिखकर सांसद और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता और एडवोकेट विवेक गुप्ता ने बताया कि विधायक परमार में पत्र में लिखा है प्रधानमंत्री नरेंज्र मोदी की सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है परन्तु आपके सांसद अनिल फिरोजिया और उनके प्रतिनिधि पुनीत जैन द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। पिछले तीन साल में कर्नाटक बैंक के कर्जदार किसानों की जमीन को षडयंत्र पूर्वक हड़प लिया गया है। सांसद से जुड़े हुए लोगों के द्वारा जमीन खरीदने से किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। सांसद और उनसे जुड़े लोगों से जमीन को वापस दिलवाएं और इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

वहीं विधायक महेश परमार ने लोकायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि राजस्व अधिकारियों और सांसद के प्रतिनिधियों ने 35 से ज्यादा किसानों के साथ धोखाधड़ी करके जमीन को हड़पा है। इसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई लोगों पर आंशिक कर्ज होने के बाद भी जमीन को नीलाम कराकर हड़पा गया है। मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

वहीं विधायक महेश परमार के आरोपों को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया से बात करने की कोशिश की गई। परन्तु उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया। पुनीत जैन ने भी फोन नहीं उठाया। जबकि सांसद फिरोजिया के प्रतिनिधि कपिल कटारिया ने कहा कि कलेक्टर की कार्यवाही पर हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। सांसद और पुनीत जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर उनसे चर्चा करके पक्ष दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक उनका पक्ष कटारिया ने नहीं भेजा था।

Next Post

पिस्टल दिखाकर चौड़ीकरण रोकने के लिए धमकाया

Thu Jun 15 , 2023
निगम अधिकारी पहुंचे थाने, दर्ज कराई लिखित शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग चौडीकरण का काम नगर निगम काफी तेज गति से करा रही है। मार्ग पर बने मकानों को तोड़ा जा रहा है। बुधवार रात कुछ युवको ने निगम कर्मचारियों को पिस्टल दिखाई और काम रोकने […]