लापता किशोरी के मिलने की सूचना देने गई पुलिस पर हमला, दो युवतियों को जेल भेजा

police marpeet

एसआई और आरक्षक चोटिल, आधा दर्जन आरोपियों की तलाश

उज्जैन,अग्निपथ। एकता नगर में अपहृत किशोरी के मिलने की सूचना देने गए पुलिस दल पर एक युवक ने बहनों के साथ मिलकर हमला कर दिया। घटना में एसआई सहित दो पुलिसकर्मी को चोंट लगी है। शुक्रवार रात हुई घटना में नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर दो युवतियों को शनिवार शाम जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक फरवरी 20 में एक किशोरी को क्षेत्र का ही युवक भगा ले गया था। अपहरण के इस केस में शुक्रवार को किशोरी इंदौर से बरामद हो गई। परिजनों के मोबाइल रिसीव नहीं करने पर एसआई सुधीर शर्मा,आरक्षक भोजराज व थाने की मोबाइल से रात करीब 11 बजे किशोरी के परिजनों को बुलाने गए थे। वहां जीतेंद्र रायकवार उर्फ जीतू नौ माह बाद किशोरी को तलाशने पर पुलिस से विवाद करने लगा।

इसी दौरान उसकी बहन काजल, मोना, गुनगुन, हेमा, भारती आदि पुलिस पर लाठी लेकर टूट पड़ी,जीतू ने पत्थर से भी हमले का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने आरोपियों की धरपकड़ की। घटना में मोबाइल वेन क्षतिग्रस्त और एसआई शर्मा व आरक्षक भोजराज घायल हो गए। मामले में जीतू व सात महिलाओं पर शासकीय कार्य में बाधा,बलवा व मारपीट का केस दर्ज किया है। शनिवार को भारती और मोनिका गिरफ्त में आ गई।

अपहरण के आरोपी की भी तलाश

एसआई शर्मा ने बताया किशोरी को लेकर जाने वाला आरोपी हाथ नहीं आया है। किशोरी के परिजनों को बयान के लिए लेने गया था। उसी दौरान जीतू आदि ने उन पर हमला किया। किशोरी के मेडिकल के बाद धाराएं बढ़ सकती है। मामले में अपहरणकर्ता को तलाश रहे है। साथ ही पुलिस पर हमले करने वाले शेष आरोपियों को भी खोज रहे है।

Next Post

ईमानदारी : बुजुर्ग महिला को हजारों रुपए व जेवर वापस लौटाए

Sat Jan 16 , 2021
बडऩगर/रुनिजा,अग्निपथ। रुपयों व ज्वेलरी की चौरी के बारे में अक्सर खबरे सुनने व देखने को मिलती है। ऐसे में ज्वेलरी व हजारों रूपये से भरा पर्स मिल जाए तो उसका ईमान डगमगा सकता है। परन्तु ईमानदारी आज भी जिंदा है को सत्य साबित किया है तीन सहेलियों ने । रेलवे […]