रिवाल्वर और चाकू के साथ गिरफ्त में आये 3 बदमाश

स्वीफ्ट कार में थे सवार, रिमांड पर पूछताछ

उज्जैन, अग्निपथ। स्वीफ्ट कार में सवार तीन बदमाशों के पास से रिवाल्वर और 2 चाकू बरामद होने पर महाकाल पुलिस ने मामले में आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर तीनों को पूछताछ के लिये शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद भूखीमाता मंदिर मार्ग से स्वी ट कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 0883 में सवार तीन बदमाशों को गिर तार किया था। जिनके पास से एक रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस और 2 घातक धारदार चाकू बरामद किये गये है। जिनके खिलाफ आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों के पास से बरामद रिवाल्वर की कीमत 1 लाख रुपये होना सामने आई है।

जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है कि कहां से लेकर आये थे। बदमाशों के पास से तीन मोबाइल जब्त किये गये है, जिसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। बरामद की गई कार राहुल शर्मा की होना सामने आई है। संभावना है कि अवैध हथियारों के संबंध में कुछ ओर महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते है।

बदमाश हितेश बावरे हाटकेश्वर कालोनी का रहने वाला है, उसके साथ विद्यापति नगर का रहने वाला राहुल शर्मा और अर्पिता कालोनी का लोकदीप अरोरा है। तीनों का अपराधिक रिकार्ड होना भी सामने आया है। एक माह पहले राहुल शर्मा के साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना भी हुई थी। जिसमें वह फरियादी है। टीआई गौतम के अनुसार बदमाशों को गिर तार करने में एसआई जयंत डामोर, सालगराम चौहान, प्रवेश जाटव, आरक्षक देवराज, गोपाल सुरावत, विक्रमसिह, विवेक परमार, और सैनिक शोएब की भूमिका रही।

Next Post

ऋणमुक्तेश्वर पर पूजन की ऑन लाईन बुकिंग के नाम पर ठगी

Fri Jun 16 , 2023
सोशल मीडिया पर बुकिंग कर पीली पूजा की 2100, 3100 व 5100 की काट रहे रसीद उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों धर्म नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जो कि पहले लोगों को उनकी समस्त प्रकार की समस्या का हल यानी […]