शार्ट सर्किट से फर्नीचर शोरूम के गोडाऊन में लगी आग

आधे घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा क्षेत्र के भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास फर्नीचर गोडाउन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिस पर आधे घंटे की मशक्कत के पास 3 दमकलों ने काबू पाया।

नीलगंगा से तीन बत्ती चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास अग्रवाल फर्नीचर शोरूम बना हुआ है, शोरूम के पास ही गोडाउन है। सुबह 9 बजे के लगभग गोडाउन में शार्ट सर्किट के बना अचानक आग लग गई। जहां रखी लकड़ी और फर्नीचर पैक करने का सामान और कचरा भरा हुआ था। जिसके चलते आग तेजी से फैली और क्षेत्र में धुआं दिखाई देने लगा। भीषण आगजनी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन दमकले मौके पर पहुंच गई।

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये और एक घंटे में पूरी तरह से आग बुझा ली गई। गनीमत रही कि सुबह कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था और समय पर फायर बिग्रेड की दमकले पहुंच गई थी। अन्यथा गोडाउन की आग शोरूम और आसपास की दुकानों तक पहुंच जाती। शोरूम का संचालन पुनित अग्रवाल द्वारा किया जाता है, बताया जा रहा है कि आग में कुछ नया फर्नीचर भी जला है, अधिकांश नुकसान फर्नीचर बनाने वाली सामग्री का हुआ है।

आधा दर्जन से अधिक हो चुकी है आगजनी

मई माह से जून माह के बीच शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भीषण आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। मई माह में सबसे पहले दालमिल चौराहा पर पशु आहर फैक्ट्री में आ लगी थी। उसके बाद नागझिरी स्थित बैंक में पूरी बैंक जलकर राख हो गई थी। कोयला फाटक पर एवरफ्रेश की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ था। जून माह में मक्सीरोड उद्योगपुरी में अभिषेक इंड्रस्ट्रीज में भीषण आग लगना सामने आया था। जहां पोहा निर्माण और पैकिंग का काम किया जाता था। सभी में आगजनी की वजह शार्ट सर्किट होना सामने आई है।

Next Post

भाभी से मिलने के कारण काट दी थी गर्दन, दोषी को उम्रकैद

Fri Jun 16 , 2023
चार चश्मदीद बयान से मुकरे, बेटे को बताई घटना से हुई सजा उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड पर दो साल पहले एक व्यक्ति की तलवार से गर्दन काटने के केस में शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। इस जघन्य हत्याकांड में न्यायालय ने हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। खास […]