संविदा डॉक्टर से मांगे थे हर महीने 20 हजार रुपए
आगर मालवा, अग्निपथ। आगर मालवा प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को शुक्रवार सुबह 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिला मुख्यालय पर यह कार्रवाई की है।
जिला चिकित्सालय आगरा में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया ने लोकायुक्त उज्जैन को 12 जून को शिकायत की थी कि प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील उनसे 20 हजार रुपए महीने की डिमांड कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वार्टर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरसी कुरील को ठ्रैप किया। यहां फरियादी डॉक्टर भगवानदास राजोरिया ने प्रभारी सीएमएचओ को जैसे ही 10 हजार रुपए दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रभारी सीएमएचओ को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के पहले लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने इस शिकायत का सत्यापन 15 जून 2023 गुरुवार को करवाया था, जिसमें यह शिकायत सही पाई गई थी। इस दौरान शिकायतकर्ता डॉ राजोरिया और प्रभारी सीएमएचओ कुरील के बीच रिश्वत के रुपये को लेकर बारगेनिंग भी हुई थी, जिसमें 20,000 प्रतिमाह दिए जाने वाले पैसों को लेकर प्रभारी सीएमएचओ ने 15,000 देने पर सहमति जताई थी।
लेकिन जब डॉ राजोरिया ने सिर्फ दस हजार रुपये प्रतिमाह देने पर हामी भरी तो यह रुपया शुक्रवार सुबह देना तय हुआ था। डॉ राजोरिया ने जैसे ही दस हजार रुपये उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर सीएमएचओ कुरील को दिए तो लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया।