उज्जैन, अग्निपथ। मुस्लिम समाज की महिला नेत्री और पूर्व विधायक के खिलाफ कथित टिप्पणी का आडियो जारी होने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को पद से शर्त के साथ हटा दिया गया है।
पीसीसी से जारी पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपकी आडियो जारी हुई थी। इसमें आपका आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। इसका जबाव आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार करेगी, तब तक आपको वर्तमान दायित्व शहर अध्यक्ष पद से हटा दिया जाता है।
इस मामले में भदौरिया का कहना है कि उनके जबाव के बाद पीसीसी उनके पद रहने या हटाने पर विचार करेगी। उन्हें जबाव देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुस्लिम समाज की नेत्री को मोहरा बनाकर भदौरिया को पद से हटवा दिया है। महिला नेत्री के खिलाफ दो दिन से एक पर्चा शहर में बंट रहा है। इसमें उनके अब तक के राजनीतिक सफर का जिक्र किया गया है।
मुस्लिम समाज ने किया था विरोध
कांग्रेस समर्थित मुस्लिम समाज के नेता और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तबरेज खान, सैयद इकबाल, फिरोज पठान पार्षद, अनवर नागौरी पार्षद, इमरान खान और शाहिद सिद्दीकी एडवोकेट, शाहिद भाई आरटीओ वाले, हनीफ शेख, सलीम कप्तान, बबलू पठान के साथ ही मुस्लिम समाज के अन्य नेताओं ने समाज पर टिप्पणी को लेकर प्रेसवार्ता ली और कहा कि भदौरिया ने मुस्लिम समाज के खिलाफ टिप्पणी की है। इससे समाज आहत हुआ है। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना पार्टी हित में नहीं है।
दक्षिण के ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर विवाद शुरू हुआ था
बताया जाता है कि पूरा मामला दक्षिण के ब्लाक अध्यक्ष अशोक उदयवाल को हटाए जाने को लेकर शुरू हुआ था। बटुक शंकर जोशी उदयवाल को ब्लाक अध्यक्ष बनाए रखना चाहते थे। वह चेतन यादव के समर्थक हैं। परन्तु भदौरिया ने सतीश मरमट को ब्लाक अध्यक्ष बना दिया था। इसके लेकर दावा किया जा रहा है कि भदौरिया और जोशी के बीच विवाद हो गया था। इससे नाराज जोशी ने नूरी खान के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल भिजवा दिया था। इसमें बटुकशंकर जोशी के समर्थक भी शामिल थे। यह खबर मिलने के बाद भदौरिया नाराज हो गए थे। समझा जाता है कि इसी नाराजगी को जताने के दौरान हुई बातचीत का कथित आडियो किसी ने जारी कर दिया और आडियो वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया। इसके साथ ही रविवार सुबह ऑडियो जारी हुआ और रात 8 बजे रवि भदौरिया को पद से हटा दिया गया।
मेरी आवाज का फेक वीडियो जारी हुआ : भदौरिया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना है कि कथित आडियो किसी ने कांटछांट करके जारी किया है। कूटरचित आडियो को साजिश के तहत जारी किया गया है। मैं आडियो की जांच की मांग करता हूं। सभी समाज का स मान करता हूं। मेरे आने के बाद शहर में कांग्रेस लगातार सक्रियता से काम कर रही है। यह बात किसी को रास नहीं आ रही है। इसलिए इस तरह के विवाद करके कांग्रेस की ताकत को कम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की आईटी सेल ने आवाज को कांटछांटकर आडियो बनाया है और इसे जारी किया है। कांग्रेस सभी धर्म और समाज का स मान करती है।
भदौरिया से कोई विवाद नहीं, वह मेरा बच्चा : जोशी
पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी का कहना है कि रवि भदौरिया से उनका कोई विवाद नहीं हुआ है। वह मेरा बच्चा है। प्रेस कांग्रेस में मेरे नहीं कांग्रेस के समर्थक नेता मौजूद थे। तबरेज खान को पहले ही ब्लाक अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। अब मामला मुस्लिम समाज और भदौरिया के बीच का है। वे दोनों ही इस मामले में कुछ कह सकते हैं। मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा। किसी भी गुट से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए काम कर रहा हूँ।