भोपाल मंडल के मनमाने आदेश पर रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। भोपाल मण्डल के वरिष्ठ बिजली इंजीनियर के मनमाने आदेश से बिगड़ी औद्योगिक शान्ति और रेलवे स्टेशन उज्जैन पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ।

भोपाल मण्डल के रनिग के अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से आदेश निकालकर पश्चिम रेलवे के उज्जैन मुख्यालय के ट्रैन क्रू को ट्रेन संख्या 14115 डॉ अंबेडकर नगर-प्रयागराज के क्रू को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर उतारकर भोपाल मण्डल के क्रू को चार्ज दिलवाया गया । जिसके लिए उन्होंने भोपाल मण्डल के दोनों कर्मचारी यूनियनों, निरीक्षकों व कर्षण दल नियंत्रक के साथ सैकड़ो कर्मचारियों को भेजकर उज्जैन लोको पायलट से दबाव पूर्वक चार्ज ले लिया । जबकि इस ट्रेन को शुरू से ही उज्जैन मुख्यालय के क्रू द्वारा बीना स्टेशन तक चलाया जा रहा है।

सक्षक क्रू ही संचालन कर सकता है ट्रेन का: यह एक हाई स्पीड ट्रेन है जिसे हाई स्पीड पास सक्षम क्रू ही ट्रेन का संचालन कर सकता है। भोपाल मण्डल के अधिकारी द्वारा इस ट्रेन को छिनने के कुत्सित प्रयास में इसमे भोपाल के पैसेंजर लोको पायलट से ट्रेन संचालन करवा कर रेलवे की संरक्षा को प्रभावित करने का कार्य किया गया है।

उज्जैन में किया विरोध प्रदर्शन

इन सब मुद्दों के विरोध में उज्जैन लॉबी के बाहर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया व पश्चिम मध्य रेलवे के गुना मण्डल के क्रू को ट्रेन संचालन नही करने दिया गया । इन ट्रेनों में अब उज्जैन मुख्यालय के लोको पायलट ट्रैन वर्क कर रहे है । भोपाल मण्डल के अधिकारी के मनमाने व्यवहार व आदेश से रतलाम मण्डल के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।

जिसके कारण ट्रेन संचालन में बाधा और विलम्ब हो सकता है। संयुक्त मोर्चा समिति के तत्वाधान में प्रदर्शन रखा गया । वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मण्डल अध्यक्ष एसएस शर्मा व वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मण्डल मंत्री अभिलाष नागर ने विरोध प्रदर्शन को दिशा प्रदान की।

Next Post

राजोद में युवती से की मारपीट, धर्मांतरण का बनाया दबाव

Sun Jun 18 , 2023
पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस धार, अग्निपथ। जिले में युवती के साथ मारपीट कर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जिले के राजोद में एक युवती के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना के बाद पुलिस […]