पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
धार, अग्निपथ। जिले में युवती के साथ मारपीट कर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जिले के राजोद में एक युवती के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और 5 लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। आरोपियों की तलाश में टीम की छापेमारी जारी है।
पुलिस के अनुसार घटना 12 जून देर रात साढ़े 10 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि आरोपी शोएब शाह पिता फारूख शाह, मोईन पिता फारूख शाह, नाथिया पिता शबाबनूर शाह, शमा बी पति फारूखा शाह और शबाबनूर पिता शौकीन शाह निवासी रानीखेड़ी राजोद ने एक युवती के साथ घर में घुसकर विवाद किया। साथ ही गालीगलौज कर मारपीट व छेड़छाड़ की। जान से मारने की धमकी देकर धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के बाद संज्ञान लेते हुए धारा 366, 294, 506, 323, 354, 34 भादवि व 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।
पहले प्रेम प्रसंग में फंसाया
पुलिस के अनुसार युवती को एक मुस्लिम युवक ने प्रेम प्रसंग में फंसाया। इस बीच युवक की पत्नी को इसकी भनक लगी तो पहले उसने परिवार के लोगों के साथ मिलकर युवती के घर पर पहुंचकर मारपीट की। साथ ही धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में धर्मांतरण वाले एंगल की भी जांच करने में जुटी हुई है।
राजोद टीआई रोहित कछावा ने बताया युवक की पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट की। धर्मांतरण को लेकर दबाव बनाने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफतारी के लिए भी टीम गठित की। फिलहाल आरोपी फरार है।