नीमखेड़ा के ‘लेटर बम’ ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, चुनावी कैंपेन में जुटे नेता को बताया फूलछाप कांग्रेसी

चुनाव प्रभारी और गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के धार दौरे पर पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह नीमखेड़ा ने सौंपा पत्र

धार, अग्निपथ। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर कई दावेदार है जो अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है। इस बीच आलाकमान से दोनों ही पार्टियों के नेताओं की भी दौड़भाग धार मुख्यालय पर देखने को मिल रही है, फिर चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा। लेकिन जगजाहिर हो चुकी कांग्रेस की गुटबाजी बैठकों के बाद अब आलाकमान के सामने भी पहुंच रही है। ताजा मामला बीते सप्ताह धार के बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हुई चुनाव प्रभारी की बैठक में भी देखने को मिली।

बैठक लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी अर्जुन मोढवाडिया को सौंपे गए पत्र ने कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पत्र में कांग्रेस की तरफ से धार विधानसभा से चुनावी तैयारियों में जुटे बुंदेला परिवार पर कई गंभीर बातें लिखी है। जिसमें पूर्व विधायक नीमखेड़ा ने हर चुनाव में बुंदेला द्वारा कांग्रेस के विरोध में काम कर कांग्रेस को कमजोर करने और चुनाव हरवाने की बात कही है। पूर्व विधायक नीमखेड़ा का यह लेटर कांग्रेस के लिए बम की तरह फूटा है। जिससे आने वाले चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर प्रेजेंट हो रहे बुंदेला की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

यह है पत्र में

पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह नीमखेड़ा अपने समर्थकों और पूर्व कांग्रेेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम समर्थकों के साथ धार बायपास स्थित एक होटल में चुनाव प्रभारी मोढवाडिया से मिले थे। जहां उन्होंने यह पत्र प्रभारी मोढवाडिया को सौंपा। इसमें बताया कि बस स्टैंड कार्यालय पर बुंदेला का कब्जा है। वहां पर असहमत लोगों पर अशोभानीय हरकत हो सकती है। इसलिए हम बैठक में शामिल नहीं हो सके। इसके आगे पत्र में लिखा है कि जिन लोगों ने 25 से 30 साल तक कांग्रेस के मनोनीत उम्मीदवारों का खुलकर विरोध किया, उन्हें पार्टी में पद दिए जा रहे है।

यह लोग अपने आपको कांग्रेसी बताकर उम्मीदवारों का विरोध करते थे और उन्हें हराने के लिए प्रचार करते थे, इन्हें फूलछाप कांग्रेस के नाम से पूरे जिले में जाना है। धार में 193 से लगातार अब तक हर चुनाव जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका चुनाव, कोऑपरेटिव, मंडी चुनाव, विधानसभा व लोकसभा आदि में कांग्रेस के उम्मीदवारों का विरोध किया।

पूर्व विधायक नीमखेड़ा द्वारा दिए गए पत्र में चुनावों का जिक्र है, इसमें बताया कि नगर पालिका में मीना डोड, गंगाराम जोशी, जिला पंचायत में इंदिरा पाटीदार, मनोजसिंह गौतम से लेकर लोकसभा में गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी व विधानसभा चुनाव 1993 में करणसिंह पंवार से लेकर बालमुकुंद गौतम व वर्ष 2018 चुनाव प्रभासिंह गौतम सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों का विरोध किया।

पार्टी विरोधी कमलछाप कांग्रेसी समर्थकों से कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध करवाया, अब उन्हीं को पदों पर बैठाया जा रहा है। अब वह किस मुहं से कांग्रेस का प्रचार कर पाएंगे। इन काराणें से निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित होकर कांग्रेस के प्रति अनादर महसूस कर रहा है और अनुशासित रहने का विश्वास हट रहा है।

सोशल मीडिया पर लगातार हो रही पोस्ट

चुनावी सरगर्मी बढऩे के बीच सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट देखने को मिल रही है, जिसमें टिकट के दावेदारी पर सवाल खड़े किए जा रहे है। पूर्व युकां शहर अध्यक्ष रत्नेश जांगड़े की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मनोज गौतम, धीरज दीक्षित, हितेश ठाकुर, राजेश पटेल, विजेता त्रिवेदी व दीपक नाहर किसी को भी टिकट दे दिया जाए, लेकिन फूलछाप नहीं चाहिए।

Next Post

अवैध हथियार ले जा रहा आदतन अपराधी गिरफ्तार

Sun Jun 18 , 2023
20 से अधिक मामलों में फरार था ईनामी आरोपी शाजापुर, अग्निपथ। जिले की कालापीपल पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया है। आरोपी दो जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर दस हजार रुपये का इनाम है। जानकारी के […]