अवैध हथियार ले जा रहा आदतन अपराधी गिरफ्तार

20 से अधिक मामलों में फरार था ईनामी आरोपी

शाजापुर, अग्निपथ। जिले की कालापीपल पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया है। आरोपी दो जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर दस हजार रुपये का इनाम है।

जानकारी के अनुसार कालापीपल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली इनामी शातिर बदमाश शाकिर उर्फ पन्नी अवैध हथियार लेकर जेठड़ा जोड़ से चांदबड़ की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश से 2 देशी कट्टे व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए।

शाकिर उर्फ पन्नी पिता शफीक खां निवासी शुजालपुर सिटी के विरूद्व जिले के 5 थानों में चोरी, लूट डकैती, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, बलवा, मारपीट सहित 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। जिनमें से 12 मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हुई है। आरोपी पर मारपीट के चार, शासकीय कार्य में बाधा एक, जानलेवा हमला एक, अवैध हथियार रखने के तीन, बलवा, चोरी के 6, अवैध शराब परिवहन एक और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामला दर्ज है। जिसके चलते उसका क्षेत्र में काफी खौफ था।

वहीं देवास और शाजापुर जिले की पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी। कालापीपल पुलिस को इस बदमाश को पकडऩे में सफलता मिली। पुलिस बदमाश को पकडक़र उसका जुलूस निकालते हुए मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई। कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया आरोपी शाकिर उर्फ पन्नी लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके लिए पुलिस अधीक्षक शाजापुर द्वारा दस हजार का इना

Next Post

ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित होटल को जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा जेसीबी से तोडा

Sun Jun 18 , 2023
देवास, अग्निपथ। रसुलपुर बायपास चौराहा स्थित सरकारी ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध रूप से बनी होटल (ढाबा) को पोकलेंड व जेसीबी मशीन से जिला एवं निगम प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से तोड़ा गया। ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बिना परमीशन, जिसमें ना तो नगर निगम से […]