जमीन हड़पने की आशंका के चलते पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या

सुसनेर पुलिस द्वारा 36 घण्टे मे किया अन्धे कत्ल का खुलासा

सुसनेर, अग्निपथ। ग्राम माणा में एक घर के बाहर अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने 36 घंटे में सुलझा लिया। अवैध संबंध और जमीन हड़पने की आशंका के चलते पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरिया के मुताबिक 16 जून की रात 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम माणा में हत्या की वारदात हो गई है। पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंची तो लक्ष्मीनारायण पिता मदनलाल भील (45 साल) निवासी माणा का शव अनोखबाई के घर के बाहर आँगन मे खटिया पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। घटना स्थल से महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये। बाद मृतक के भाई विक्रम पिता मदनलाल भील की रिपोर्ट पर सुसनेर पुलिस ने अपराध धारा 302 भादवि में दर्ज किया।

प्रथम सूचना में मृतक के भाई विक्रम द्वारा मांगीलाल गुर्जर निवासी माणा पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव की डाक्टरो पैनल से पीएम सीएचसी सिविल अस्पताल सुसनेर मे कराया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर अंबाराम पिता भंवरलाल भिलाला (47 साल) निवासी ग्राम माणा से सख्ती से पूछताछ की गई।

जिस पर अम्बाराम ने बताया कि उसकी पत्नी अनोखबाई के साथ लक्ष्मीनारायण पिता मदनलाल भील निवासी माणा के साथ संबंध थे। कई बार समझाने के बाद भी लक्ष्मीनारायण नहीं माना और वह अम्बाराम की जमीन अनोखबाई के माध्यम से हड़पना चाहता था। इस कारण से 16 जून को मौका पाकर आरोपी ने अनोखबाई के घर के आंगन में खटिया पर सोते हुए लक्ष्मीनारायण की गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद कुल्हाडी घर के पीछे खेत में मिट्टी में दबाकर छिपा दिया था। आरोपी अम्बाराम की निशादेही से हत्या में उपयोग की गई खून से सनी हुई कुल्हाड़ी उसके खेत से जप्त की गई व आरोपी के कपड़े शर्ट व लोअर जिस पर मृतक के खून के छींटे लगे है, जप्त किए गए।

थाना प्रभारी विजय सागरिया, उनि संजय सिह राजपूत, उनि आलोक परेटिया, सउनि गोविन्द सिंह सरावत, सउनि जगदीश पेजवाल, सउनि धर्मेन्द्र पाटीदार सउनि सुरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक शंभू सिंह जाट, हरीश यादव, विजय वर्मा, उपेन्द्र गुर्जर, अमित तोमर, दिलीप भाटी, हेमन्त सिसोदिया, आरक्षक देवेन्द्र गुर्जर एवं पलाश नागर आदि की इस हत्या के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

किसान की मौत के 4 साल बाद उसी को विक्रेता बता कर करवाई रजिस्ट्री

Mon Jun 19 , 2023
फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने वालों पर प्रकरण दर्ज आगर मालवा, अग्निपथ। आगर जिले के नलखेड़ा के समीप बने कुंडालिया बांध में मुआवजा देने और लेने के मामले में फर्जीवाड़े किए जाने की कई शिकायतें सामने आई थी। लोगों ने मुआवजे की रकम लेने के लिए किस प्रकार कूटरचित दस्तावेज […]