उज्जैन, अग्निपथ। अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने पर बने चालान से क्षुब्ध होटल संचालक ने बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मामला सामने आने पर बिजली कर्मचारी महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि संजय सोनी बिजली कर्मचारी है और महाकाल क्षेत्र में बिजली वसूली का काम करता है। बुधवार को कोट मोहल्ला क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम जांच के लिये पहुंची थी। इस दौरान होटल एआर में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जाना सामने आने पर टीम ने होटल संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
शाम को होटल चलाने वाले शाहरूख ने क्षेत्र में बिजली का काम देखने वाले संजय सोनी को कॉल किया और होटल बुलाया। संजय के पहुंचते ही शाहरूख ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका कहना था कि होटल में बिजली उपयोग किये जाने की मुखबीरी उसी ने की है। संजय ने अपनी जान बचाई और साथी कर्मचारियों को सूचना दी। गुरुवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी महाकाल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संजय की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। होटल संचालक फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है।
रतलाम में चाट व्यापारी के हमलावर बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
रतलाम। चांदनी चौक क्षेत्र में चाट का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले 5 बदमाशों को माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माणक चौक थाना पुलिस ने रंगदारी करने वाले 3 बदमाशों का पैदल जुलूस निकाल कर कोर्ट में पेश किया है।
गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व चाट की दुकान लगाने वाले यश कसेरा और उसके पिता के साथ इन बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की थी। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से यश कसेरा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सभी बदमाश फ्री में चाट नहीं खिलाने और हफ्ता वसूली के रुपए नहीं देने से नाराज होकर दुकान संचालक और उसके पिता पर हमला करने पहुंचे थे। दुकान संचालक से बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिक है।
पुलिस ने दर्शन उर्फ दादू राठौड़ को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। जिसे कोर्ट ने 23 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपी देवेश उर्फ छोटू राठौड़ (20) निवासी कल्याण नगर, सोनू माली (22) निवासी दुर्गा वाली गली और लक्की उर्फ कान्हा परमार (19) निवासी मालीकुआं को बीती रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।