एक माधव नगर अस्पताल में पदस्थ, एक की जगह 4 डॉक्टर्स हुए मेडिसीन के
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को जिला अस्पताल में दो और माधव नगर में एक मेडिसीन विशेषज्ञ ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। अब माधव नगर अस्पताल में दो और जिला अस्पताल में दो मेडिसीन के डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे। पूर्व के केवल एक डॉ. एचपी सोनानिया ही दोनों अस्पतालों का कार्यभार संभाल रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 मई को पदस्थ होने के आदेश जारी किये गये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार दिन पहले जारी की गई सूची में शामिल तीन डॉक्टर्स ने उज्जैन में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। गुरुवार को उज्जैन जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर्स दिव्येश लाड, श्वेता सोनी एमडी मेडिसीन ने सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा के सामने उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली। वहीं माधव नगर अस्पताल में एमडी मेडिसीन डॉ. अंकित अग्रेय ने भी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
2 वर्ष से मेडिसीन के डॉक्टर्स का टोटा
उज्जैन का जिला और माधव नगर अस्पताल एमडी मेडिसीन की कमी से जूझ रहा था। केवल दो डॉक्टर्स डॉ. एचपी सोनानिया और डॉ. अजय निगम दोनों ही अस्पतालों में पदस्थ होकर किला लड़ा रहे थे। लेकिन डॉ. अजय निगम सेवानिवृत्त हो गये और केवल एक डॉक्टर्स के भरोसे जिला और माधव नगर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। इसी बीच संविदा डॉक्टर मधुसूदन राजावत भी पदस्थ हुए। लेकिन एमडी मेडिसीन डॉक्टर्स की कमी को पूरा नहीं किया जा सका। लेकिन अब जिला और माधव नगर में एमडी मेडिसीन के दो-दो डॉक्टर्स उपलब्ध हो गये हैं।
अच्छी सेवाएं मिलेंगी
सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने कहा कि जिला और माधव नगर अस्पताल में दो-दो एमडी मेडिसीन के डॉक्टर्स मिल गये हैं। डॉक्टर्स की कमी को लेकर उन्होंने भोपाल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कमी से अवगत करवाया था। लिहाजा अब जाकर इनकी कमी पूरी हो पाई है। अब मरीजों को अच्छी सेवाएं मिलेंगी।