शोरूम में हुई 10.26 लाख की चोरी का मिला सुराग

ग्वालियर का बदमाश हिरासत में, अन्य की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड महिन्द्रा के शोरूम में हुई लाखों की चोरी का सुराग पुलिस को मिल गया है। ग्वालियर के बदमाश को हिरासत में लिया गया है, जिसके साथियों की तलाश की जा रही है। बदमाश अकेले वारदात करना बता रहा है लेकिन पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं है।

21 मई को आगररोड महिन्द्रा शोरूम में रात 3 से 4 बजे के बीच शोरूम के केबिन का ताला तोडक़र 10.26 लाख से भरी तिजोरी चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद मामले में शोरूम मैनेजर राधा किशन नायर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस को वारदात के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर बदमाशों का सुराग तलाश जा रहा था।

2 दिन पहले सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक बदमाश करण कुशवाह ग्वालियर का रहने वाला है। जिसकी गिर तारी के लिये एक टीम रवाना की गई। बदमाश को हिरासत में लिया गया है। जिसके पास से कुछ राशि बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगा रही है।

हिरासत में आये बदमाश का कहना है कि उसने वारदात को अकेले अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है। संभावना है कि शुक्रवार-शनिवार तक पुलिस उसे ग्वालियर से उज्जैन लाकर रिमांड पर ले सकती है। मामले में चिमनगंज थाने के एसआई करण खोवाल का कहना था कि सुराग मिला है। टीम के ग्वालियर से लौटने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

शास्त्रीनगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। शास्त्रीनगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गई। परिवार रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वारदात का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर में रहने वाले अखिलेश पिता रामेशचंद्र राठौर गुरुवार सुबह परिवार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कार्तिक चौक गये थे। शाम 4 बजे वापस घर लौटे तो मकान का ताला टूटा था।

सामान बिखरा देख घर में चोरी की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। टीआई तरूण कुरील टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाश ने ताला तोडऩे के बाद आभूषण और नगदी चोरी की है। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को नशा करने वाले ने अंजाम दिया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

Next Post

अब तडक़े 5 बजे क्षिप्रा में डूबा कोटा से आया युवक

Thu Jun 22 , 2023
दोस्तों ने मदद के लिये लगाई आवाज, नहीं बच पाई जान उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी में डूबने से हो रही मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरूवार तडक़े 5 बजे कोटा से आया युवक डूब गया। वह तीन दोस्तों के साथ देव-दर्शन यात्रा पर आया था। उसे डूबता देख […]
डूबा