शाजापुर में सडक़ हादसा: 2 की मौत, 9 घायल

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बुधवार रात करीब 11.30 बजे रोजवास टोल के पास ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की ही मौत हो गई और 9 घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। बता दें कि दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इन्दौर रेफर किया गया था, जिनमें से एक की मौत रास्ते में हो गई।

भिंड़त में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। लेकिन वाहन में फंसे लोगों को निकालने के लिए चार-पांच लोगों ने ही मदद की। वे अन्य लोगों से भी मदद की गुहार लगाते रहे।

दुर्घटना में इब्राहिम पिता हाफिज निवासी मनिहारवाड़ी शाजापुर और संदीप पिता बनेसिंह मेवाड़ा की मौत हो गई। वहीं बाबू पटेल पिता असलम पटेल, रफीक पिता अब्दुल हफीज, अब्दुल हफीज, जाहिर पिता जाकिर, सिकंदर पटेल, करण पिता नारायण, वसीम पिता अकरम, इरशाद पटेल पिता मजार पटेल एवं निर्मल पिता करण घायल हुए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोषसिंह वाघेला ने बताया बोलेरो वाहन में सवार लोग उज्जैन से हाट बाजार कर शाजापुर घर लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ। बोलेरो में सवार सभी शाजापुर के निवासी हैं। उज्जैन हाट बाजार के लिए गए थे। हाट बाजार में ये अपनी दुकान लगाते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपा डोडवे एवं थाना प्रभारी संतोष वाघेला पुलिस बल के साथ शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचे।

Next Post

किराये पर लेकर दूसरे प्रदेशों में बेच देता था ट्रैक्टर अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना सहित दो गिरफ्तार

Thu Jun 22 , 2023
डेढ़ करोड़ कीमत के 17 ट्रैक्टर जब्त नलखेड़ा, अग्निपथ। किसानों से किराये पर ट्रैक्टर लेकर दूसरे राज्यों में बेचकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित नलखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के 17 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। […]