हनुमान नाका पर सूने मकान में लाखों की चोरी

पुत्र की शादी होने पर गार्डन में था परिवार

उज्जैन, अग्निपथ। परिवार बेटे की शादी में व्यस्त था और गार्डन में रिसेप्शन आयोजित किया था। घर पर ताला लगा था। गुरुवार-शुक्रवार रात बदमाशों ने मकान सूना पाकर ताला तोडा और आभूषणों के साथ लाखों की नकदी पर चोरी कर ली। सुबह पुलिस मामले की जांच करने पहुंची थी।

नीलगंगा थाना क्षेत्र के हनुमान नाका पर रहने वाले राजेंद्र चौबे के बेटे की शादी होने पर शिप्रा गार्डन में रिसेप्शन रखा गया था। परिवार के साथ ही आसपास के लोग गार्डन गए हुए थे। मकान सूना था, परिवार के शादी होने का बदमाशों ने फायदा उठाया और रात 2 बजे बाद ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तीन मंजिला मकान के हर कमरे की तलाशी ली करीब 3 लाख रुपए नगद के साथ 2 लाख कीमत से अधिक के आभूषण चोरी कर भाग निकले।

वारदात का पता सुबह उस वक्त लगा जब परिवार गार्डन से लौट कर घर आया। पूरे घर में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थी मकान का ताला टूटा होने पर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। राजेंद्र चौबे के बड़े पुत्र विशाल चौबे ने बताया कि कुछ माह पहले की उनके यहां चोरी की वारदात हुई थी। वही कुछ दिन पहले पड़ोसी के मकान पर चोरों ने धावा बोला था, लेकिन आसपास के लोग जाग गये थे। नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार वारदात में क्षेत्र के ही किसी बदमाश का हाथ हो सकता है जिसे शादी वाले परिवार की पूरी जानकारी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जल्दी बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा।

Next Post

बाइक-ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत

Fri Jun 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। धरम बड़ला मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रक-बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि धरम बड़ला मार्ग पर ग्राम जलालखेड़ी में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत […]