बाइक-ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। धरम बड़ला मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रक-बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि धरम बड़ला मार्ग पर ग्राम जलालखेड़ी में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई थी। बाइक चालक मनीष पिता रामलाल (२६) घायल हुआ था, जिसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक ग्राम जलालखेड़ी का रहने वाला था और बाईक से भैरवगढ़ की ओर आ रहा था। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला था, जिसकी तलाश की जा रही है।

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड रामवासा में पेड़ से लटकी युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। जिसकी शुक्रवार शाम तक पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर लाश को दफनायेगी।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बीती शाम रामवासा चौकी के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर गमछे से लटका कुछ लोगों ने देख पुलिस को सूचना दी थी। शव को फंदे से उतारा गया और आसपास गांव में उसकी पहचान के प्रयास किये, लेकिन शिना त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।

जिले के सभी थानों पर मृतक की फोटो भेजी गई है और गुमशुदा की जानकारी मांगी गई है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस लाश को अंतिम संस्कार दफनाने के रूप में करेगी।

Next Post

बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 3.50 लाख

Fri Jun 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। एक महिला ने खुद को अधिकारी बताते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर परिवार के साथ 3.50 लाख की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महिला फरार होना बताई जा रही है। नानाखेड़ा थाना एस […]