बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 3.50 लाख

उज्जैन, अग्निपथ। एक महिला ने खुद को अधिकारी बताते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर परिवार के साथ 3.50 लाख की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महिला फरार होना बताई जा रही है।

नानाखेड़ा थाना एस आई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि अलकनंदा नगर में रहने वाले मुकेश पिता हरिराम प्रजापति की पहचान सितंबर 2022 में महेश विहार कॉलोनी की निकिता दास से हुई थी। निकिता ने खुद को बैंक अधिकारी बताया था और मुकेश की बेटी का जॉब बैंक ऑफ बडोदा में लगाने की बात कहीं। मुकेश महिला को बैंक अधिकारी मान बैठा और उसने अपनी बेटी की नौकरी लगाने के लिये निकिता द्वारा की गई 3.50 लाख की डिमांड पूरी कर दी।

कुछ दिनों तक निकिता ने नौकरी की प्रोफेस चलने की बात कहीं, उसके बाद टाल मटोल करने लगी। तीन-चार माह गुजर जाने पर मुकेश ने अपने पैसे लौटाने को कहा। निकिता ने संपर्क करना बंद कर दिया और गायब हो गई। अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास होने पर मुकेश ने मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाने पहुंचकर की।

पुलिस ने ल बी जांच के बाद मामले में शुक्रवार को निकिता के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार निकिता के गिरफत में आने के साथ उसकी झांसेबाजी का शिकार हुये कुछ लोग ओर सामने आ सकते है।

Next Post

यूडीए के तीन अधिकारियों ने लोकायुक्त में बयान दर्ज कराए; अब सीईओ को तलब करेगा

Fri Jun 23 , 2023
मामला कर्मचारी को प्लाट आवंटन में गड़बड़ी का उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण में कर्मचारी कोटे के आवंटन में हुई गड़बड़ी के आरोपों की जांच में लोकायुक्त पुलिस के पास शुक्रवार को तीन अधिकारियों ने बयान दर्ज कराए हैं। वहीं अब लोकायुक्त पुलिस मौजूदा सीईओ संदीप सोनी को भी तलब […]