सोलहवीं सूची में 271 श्रमिकों को करीब साढ़े 6 करोड़ का भुगतान

उज्जैन, अग्निपथ। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की सोलहवी सूची 22 जून 2023 को जारी हुई जिसमें कुल 271 श्रमिकों जिसमें 21 जीवित एवं 250 मृतक श्रमिको को कुल 6,44,71,963/- रूपये का भुगतान किया गया।

अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है।

ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 3104 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है। मृतकों की आठवी सूची में 250 मृतक श्रमिकों के वारिसों को 5,95,74,642/- राशि का भुगतान किया गया और जीवित श्रमिकों की सोलहवी सूची में 21 जीवित श्रमिकों को 48,97,321/- राशि का भुगतान किया गया जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है। पं. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सुनहरे ने बताया कि अब तक कुल 3104 मजदूरों को 72,58,79,359/- राशि का भुगतान किया जा चूका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है।

श्रमिको से अनुरोध किया है कि यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते है एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके। जिन श्रमिको का लिस्ट में नाम आ चूका है और किसी कारणवश बैंक खाते में पैसा नही आया वे श्रमिक कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे से उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर आकर संपर्क कर सकते हैं।

सोलहवी सूची को लेकर सभी मजदूरों ने उज्जैन मिल मजदुर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, वस्त्रउद्योग श्रमिक संघ प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा, और कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे का स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया। इस मोके पर कैलाश शर्मा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश, रमेशचंद्र, अयोध्या प्रसाद, अनुज बाजपयी, दीपिका राठौर आदि मौजूद रहे।

Next Post

अनाज व्यापारियों पर दिन दहाड़े धारदार हथियार से हमला कर रुपयों भरा बैग ले भागे बदमाश

Fri Jun 23 , 2023
लूट के आरोपियों को तलाश रही पुलिस धार, अग्निपथ। जिले के बाग में टांडा मार्ग पर शुक्रवार सुबह दो अनाज व्यापारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जब व्यापारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने व्यापारियों पर धारदार […]