व्यापार के लिए आरोपी ने उधार लिए थे रुपए, लौटाने के लिए कहा तो करने लगा आनाकानी
इंदौर, अग्निपथ। अनाज व्यापारी के साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापार का हवाला देकर आरोपी ने रुपए उधार लिए थे, लेकिन जब लौटाने की बात आई तो व्यापारी आना-कानी करने लगा। मामले में फरियादी ने पुलिस को आवेदन दिया था, जिस पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक आवेदक अजय शिवारी पिता चंद्र कुमार शिवारी उम्र 63 साल निवासी विक्रम टावर स्नेह नगर की शिकायत पर आरोपी शंकरलाल असावा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अजय ने पुलिस को बताया कि वो अनाज का काम करता है। साल 2019 में आरोपी शंकर लाल ने व्यापार के लिए अजय से सवा करोड़ रुपए मांगे थे।
इस पर अजय ने बिना जमानतदार के रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी शंकर लाल ने अजय के खास परिचित धन्ना लाल गोयल को उनके पास भेजा। धन्ना लाल गोयल से अजय के 40 साल पुराने व्यापारिक संबंध हैं। इस पर धन्ना लाल गोयल ने शंकर लाल को रुपए देने और व्यापार में मुनाफा होने पर हिस्सा देने की बात कही। इसके बाद फरियादी अजय ने धन्ना लाल की जमानत पर टुकड़ों-टुकड़ों में 1 करोड़ 5 लाख रुपए दे दिए। इसमें से 65 लाख रुपए पत्नी से लिए थे, जो पोतियों की शादी के लिए रखे थे।
बाद में जब रुपए के लिए फरियादी अजय ने तकादा किया तो आरोपी शंकर लाल ने फिलहाल रुपए नहीं होने लेकिन मुनाफा सहित कुल 1 करोड़ 36 लाख 90 हजार रुपए जल्द लौटाने की बात कही। इसके बाद जमानतदार धन्ना लाल के सामने सादे कागज पर रुपए मुनाफा सहित सितंबर 2022 तक लौटाने की बात कही लेकिन अभी तक आरोपी ने फरियादी को रुपए नहीं लौटाए। आरोपी ने फरियादी को चेक भी दिए थे। लॉकडाउन का कहकर समय भी मांगा गया। संपत्ति बिकने के बाद रुपए देने की बात कही लेकिन सब झूठी साबित हुई।
युवती से ऑनलाइन धोखाधड़ी
वहीं भंवरकुआं पुलिस ने मीनाक्षी तंवर उम्र 23 साल निवासी इंद्रपुरी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। युवती लाइफ स्टाइल गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए युवती के साथ 92 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।