केडी गेट मामले में पहली कार्रवाई अनिल जैन से चार्ज छीना

नगर निगम

कार्यपालन यंत्री यादव को झोन 1 का भवन अधिकारी का चार्ज

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट चौड़ीकरण में गलत मकान तोडऩे के मामले में कार्यपालन यंत्री अनिल जैन पर पहली कार्रवाई हो गई है। उनसे भवन अधिकारी झोन 1 और कार्यपालन यंत्री झोन 1,2 का चार्ज लेकर कार्यपालन यंत्री पीसी यादव को कमिश्नर रौशन सिंह ने दे दिया है। यह काम वे अपने पूर्व के प्रभार के साथ ही देखेंगे। आदेश में कहा गया है कि वे झोन 1 में 225 मीटर भूखंड पर 12 मीटर उंचाई तक आवासीय और गैर आवासीय की अनुमति दे सकेंगे। उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए भी अधिकृत किया गया है।

टाइमर लगाया जाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए: महापौर

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार फील्ड पर टाइमर लगा कर कार्य को करेंगे साथ ही अगस्त तक चौड़ीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। यह बात महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही गई।

महापौर ने कहा कि निगम द्वारा यह पहला कार्य होगा जिसे बहुत ही तेजी से तय समय से पूर्व किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही हैं। महापौर ने निर्देशित किया कि मलबा हटाने का कार्य पूर्ण रूप से किया जाए इसके पश्चात आगामी जो भी कार्य करना है जिसमें सडक़ निर्माण, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापित करने हेतु गड्ढे करना, चेंबर एवं डिवाइडर के कार्य की पूरी योजना बनाकर कार्य किए जाए।

रोड़ का कार्य पूर्ण करने से पूर्व जितनी भी भूमिगत लाइन डालना है उन एजेंसियों को पत्र लिखें कि सडक़ निर्माण होने से पूर्व गैस पाइपलाइन, बीएसएनएल, जिओ इंटरनेट इत्यादि से संबन्धित जितनी भी भूमिगत लाइने डालना है उसकी विधिवत अनुमति लेकर कार्य को पूर्ण करें यदि सडक़ निर्माण होने के पश्चात किसी भी एजेंसी द्वारा सडक़ खोदी जाने की अनुमति ली जाएगी तो उसे नहीं दी जाएगी साथ ही संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अधीक्षण यंत्री जीके कठिल, कार्यपालन यंत्री पीसी यादव, अनिल जैन, उपयंत्री मोहित मिश्रा एवं संबंधित कार्य के ठेकेदार उपस्थित थे।

Next Post

हल्की बारिश से पूरा शहर हुआ जलमग्न

Sat Jun 24 , 2023
अफसरों का दावा व्यवस्था का जाना, सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को हल्की बारिश से शहर की अधिकांश सडक़ें तर-बतर हो गई थी। कई इलाकों में हालात बेहद खराब हो गए थे। केडी गेट से इमली चौराहे के हालात सबसे खराब थे। इसकी सूचना मिलते ही निगम […]