मकान में चोरी करने वाला भी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। चोरी की एक्टिवा चला रहे नाबालिगों को पकडऩे के साथ मकान का ताला तोडक़र वारदात करने वालों को गिर तार करने में महाकाल थाना पुलिस को सफलता मिली है। दोनों वारदातों में 2 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है।
महाकाल थाने के एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि चैकिंग के दौरान बिना न बर की 2 एक्टिवा पर सवार तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था। जिनसे वाहन संबंधित दस्तावेज मांगे गये। नाबालिग पुलिस को बरगलाने का काम करने लगे। मामले में दोनों एक्टिवा का पता लगाने के लिये चेचिस न बर और इंजन न बर के आधार पर जांच की गई। दोनों एक्टिवा महाकाल लोक के पास से कुछ माह पहले चोरी होना सामने आई। नाबालिगों से पूछताछ की गई तो उन्होने चोरी करना कबूल कर लिया। बरामद हुई दोनों एक्टिवा की कीमत 70 हजार रूपये होना सामने आई है।
एसआई चौहान के अनुसार पुलिस को चार माह पहले कार्तिक चौक में शर्मा परिवार के सूने मकान में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी शोएब निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है। आरोपी की निशानदेही से चोरी की एलइडी, सोने का हार और 10 हजार रूपये नगद बरामद किये गये है।
आरोपी के दो साथी पूर्व में गिर तार हो चुके है। जिन्हे जेल भेजा गया था। दोनों मामलों में शामिल बदमाशों को पकडऩे में एसआई भूपेन्द्रसिंह चौहान, भंवरसिंह निगवाल, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार, दिनेश राव, सुनील पाटीदार, मनीष यादव, आरक्षक विक्रम चौहान, शशांक की भूमिका रही है।