रात 3.30 बजे कैमरे में दिखे कार में आये बदमाश
उज्जैन, अग्निपथ। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास बीती रात शिवांश पेराडाईज कालोनी सूने मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया है। सुबह पता चलने पर आसपास लगे कैमरे देखे गये। जिसमें बदमाश कार से आते दिखाई दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार का न बर ट्रेस करने का काम शुरू किया है।
शिवांश पेराडाईज में गोपाल पिता बालकृष्ण शर्मा का मकान बना हुआ है। गुरूवार को रिश्तेदारी में परिवार के साथ इंदौर गये थे। शनिवार सुबह पड़ोसी ने ताला टूटा होने की सूचना दी। उन्होने अपने पोते जतिन को शिवांश पेराडाईज भेजा। चोरों ने ताला तोडक़र घर में रखे डेढ़ लाख रूपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये थे।
मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें सफेद रंग की कार में 2 बदमाश आते और वारदात के बाद जाते दिखाई दिये। रात 3.30 के सामने आये फुटेज के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कार का न बर ट्रेस करने का किया जा रहा है। बारिश और अंधेरा होने पर फुटेज में नम्बर स्पष्ट सामने नहीं आ पाया है।
तीन दिनों से लगातार हो रही चोरी
शहर में तीन दिनों से लगातार चोरी होने के मामले में सामने आ रहे है। गुरूवार-शुक्रवार रात चोरों ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के हनुमान नाका पर विशाल चौबे के मकान में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 2 लाख नगद और ढाई लाख के आभूषण चोरी किये थे। उससे पहले गुरूवार को दिनदहाड़े शास्त्रीनगर में अखिलेश राठौर के मकान से हजारों की नगदी और आभूषण चोरी होना सामने आया था। पिछले कुछ माह से हो रही चोरी के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं तलाश पाई है।