अनाज तिलहन संघ में चुनाव की तैयारी; मंडी के व्यापारियों की सद्भावना पैनल ने चुनाव के लिए कमर कसी

अभी विकास पैनल का बना हुआ है बोर्ड, उपलब्धियों पर मांगेगा वोट

उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। उज्जैन अनाज मंडी में व्यापारियों के दो पैनल हैं। सदभावना और विकास पैनल। इस समय विकास पैनल का बोर्ड बना हुआ है और अध्यक्ष भी विकास पैनल के गोविंद खंडेलवाल हैं। चुनाव 21 पदों के लिए होंगे। विकास पैनल के 12 और सदभावना पैनल के 9 सदस्य बोर्ड में हैं।

अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने गत दिनों संगठन की बैठक में फैसला लिया है कि संगठन के चुनाव अगस्त में कराए जाएंगे। इसके लिए 10 जुलाई तक सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं 22 जून को साधारण सभा बुलाई गई है। इसमें मंडी के सभी सदस्य व्यापारियों के बीच बजट और आय-व्यय का ब्यौरा रखा जाएगा। इसके साथ ही मंडी के पास जमा राशि से एक जमीन खरीदने के फैसले पर भी मोहर लगवाने की कोशिश की जाएगी। ताकि उक्त जमीन पर गोशाला या धर्मशाला बनाई जा सके। संगठन के सदस्य उक्त जमीन को देख चुके हैं।

सदभावना पैनल के हजारीलाल मालवीय ने कहा कि उनकी पैनल ने चुनाव कराए जाने का फैसला किया है। पैनल सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी। चुनाव में लीज डीड मंडी बोर्ड ने बहुत अधिक बढ़ा दी है, उसे कम कराना है। मंडी टैक्स व्यापारियों से बहुत अधिक वसूला जा रहा है। इसे भी कम कराया जाना है। इसके साथ ही मंडी में दिन भर गंदगी रहती है। संगठन के पदाधिकारियों को अनेक बार गंदगी को दूर करने के लिए कहा गया है। परन्तु उनकी निष्क्रियता की वजह से मंडी में हर समय गंदगी फैली रहती है।

खंडेलवाल के विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा

अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल के इस बार विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा मंडी में चल रही है। हर व्यापारी खंडेलवाल को चुनाव लडऩे की बधाई भी देता है। हालांकि खंडेलवाल साफ कह चुके हैं कि वे चुनाव लड़ेंगे इसके विषय में उन्हें ही पता नहीं है। पिछले दिनों शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।

Next Post

केडी गेट से इमली तिराहे तक सडक़ों पर बिजली के खंबों के लिए गड्ढे खोदने का विरोध

Sun Jun 25 , 2023
पार्षद सपना सांखला सहित रहवासियों ने कहा जब सडक़ में डिवायडर बनेगा तो उसी में लगे बिजली के पोल उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहे तक हुए चैड़ीकरण में रहवासियों को पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बारिश और नालियों के पानी से लोगों का घर […]