केडी गेट से इमली तिराहे तक सडक़ों पर बिजली के खंबों के लिए गड्ढे खोदने का विरोध

पार्षद सपना सांखला सहित रहवासियों ने कहा जब सडक़ में डिवायडर बनेगा तो उसी में लगे बिजली के पोल

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहे तक हुए चैड़ीकरण में रहवासियों को पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बारिश और नालियों के पानी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ऐसे में बिजली के खंबों के लिए गड्ढे खोदने का काम एमपीईबी और नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया जिसका क्षेत्रीय पार्षद सपना सांखला द्वारा विरोध किया गया।

सपना सांखला के अनुसार जब चैड़ीकरण के बाद निकले रास्ते में बीच में डिवायडर का निर्माण होना है तो उन डिवायडरों के बीच ही बिजली के पोल लगाए जाएं, अलग से लोगों के घरों के बाहर बिजली के खंबे गाडऩे की क्या आवश्यकता है। सपना सांखला के अनुसार बारिश के दौरान घरों के बाहर खोदे गड्ढों में कोई गिर गया, कोई दुर्घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

सपना सांखना ने कहा कि गंदा पानी घर के बाहर फैला हुआ है, दो दिन से बारिश के कारण गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम और एमपीईबी वालों ने गड्ढे कर दिये और खंबे गाडऩे लगे। जब सबने अपनी इच्छा से मकान तोड़े तो फिर रहवासियों को प्रताडऩा क्यों दी जा रही है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मुजीब भाई सुपारीवाले, पार्षद जाहिद पहलवान, पार्षद इमरान खान, राजेश त्रिवेदी सहित सभी ने कहा कि जब बीच में डिवायडर का निर्माण होगा तो उसी में खंबे लगें, अलग से गड्ढे ना खोदे जाएं।

Next Post

अमृत भारत स्टेशन योजना में शाजापुर के रेलवे स्टेशन का चयन

Sun Jun 25 , 2023
दिव्यांगों के लिए बढ़ेगी सुविधा बनेगा भव्य प्रवेश द्वार शाजापुर, अग्निपथ। शहर का रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाजापुर का रेलवे स्टेशन भी संवरने जा रहा है। इसकी आर्टिकल्चर डिजाइन सामने […]