अमृत भारत स्टेशन योजना में शाजापुर के रेलवे स्टेशन का चयन

दिव्यांगों के लिए बढ़ेगी सुविधा बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

शाजापुर, अग्निपथ। शहर का रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाजापुर का रेलवे स्टेशन भी संवरने जा रहा है। इसकी आर्टिकल्चर डिजाइन सामने आई है, जिसमें स्टेशन खूबसूरत नजर आ रहा है।

भोपाल रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इसमें देशभर १२७५ स्टेशन का उन्नयन और आधुनिकीकरण किया जाना है। इसमें भोपाल मंडल का शाजापुर स्टेशन भी शामिल है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाजापुर स्टेशन पर कई निर्माण कार्य होंगे और इसे खूबसूरत बनाया जाएगा।

यहां नई रेलवे बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के पैदल मार्ग, यात्री प्रतीक्षालय और टॉयलेट्स का उन्नयन कार्य, कैंटीन, कवर ओवर रोड तथा फुट ओवर ब्रिज, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, आकर्षक साइनेजेज, व्यवस्थित पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था तथा दिव्यांगों के लिए सुलभ व्यवस्थाओं सहित मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य पार्किंग क्षेत्र विकसित करने के साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर आने-जाने की बेहतर सुविधा प्रदान करना है।

योजना में एंट्रेंस पोर्च का उन्नयन एवं सकंड एंट्री का प्रावधान देने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मास्टर प्लान में यात्रियों के साथ ही दिव्यांगजनों का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

नहर के पास इंट्री गेट

आर्टिकल्चर डिजाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन का इंट्री गेट नहर की पुलिया के पास से बनाया जाएगा। यहां से रेलवे की जमीन की सीमा शुरू होती है। यहां आसपास आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही काली माता मंदिर के पास स्थित जमीन पर रेलवे भवन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर वॉल पेंटिंग, सजावटी पौधे और फव्वारे लगाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले यात्रियों को सुखद अनुभूति मिल सके। साथ ही यहां बिजली के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा।

योजना के तहत आने वाले स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं यहां बने हुए टॉयलेटस का भी कायाकल्प किया जाएगा। प्रवक्ता सूबेदार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत ४७ स्टेशनों पर अब हाई लेवल प्लेटफॉर्म, १२ मीटर चौड़े फुट ओवर बिज एवं प्लेटफॉर्म पर अधिक कवर ओवर शेड बनाए जाने का लक्ष्य है।

Next Post

कमलनाथ सरकार में हर वर्ग हुआ त्रस्त, भाजपा ने दी राहत: खंडेलवाल

Sun Jun 25 , 2023
भाजपा ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, दी योजनाओं की जानकारी देवास, अग्निपथ। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 3 सालों में प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए जनहितकारी योजनाओं को पुन: शुरू किया। कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के कृत्यों को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ठीक करने […]