ठाकुर सा. की जयंती पर विनय आदर्श स्कूल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। स्वर्गीय ठाकुर शिवप्रताप सिंह जी की जयंती विनय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा कालिदास नाट्य सभागृह मनाई गई। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का एवं उनके पालकों का इस मौके पर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 5वी बोर्ड-आठवीं बोर्ड, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस वर्ष विनय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के 51 विद्यार्थी मुख्यमंत्री की मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपए लैपटॉप राशि से सम्मानित किए जाएंगे।

सम्मान समारोह में अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल सिंह चंदेल, पत्रकार ललित सक्सेना, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र गुरु, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत, पत्रकार एवं संभागीय अशासकीय शाला संगठन के अध्यक्ष एसएन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक शिवनारायण शर्मा, श्रीराम शर्मा, विवेक शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्य अनुसूया गौर द्वारा किया गया।

Next Post

अब उज्जैन में 285 करोड़ में बनेगा यूनिटी मॉल, गुजरात से ज्यादा अपडेट रहेगा

Mon Jun 26 , 2023
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ और कार्यपालन यंत्री ने निरीक्षण किया है गुजरात के यूनिटी मॉल का उज्जैन, अग्निपथ। 285 करोड़ की लागत से उज्जैन में विकास प्राधिकरण यूनिटी मॉल बनाएगा। पहले इसका बजट 85 लाख के करीब बनाया गया था। परन्तु अब इसकी लागत और नए फीचर जोड़ दिए […]