शहर कांग्रेस अध्यक्ष विवाद; पक्ष और विरोध के साथ ही नए दावेदार भी सामने आए

सर्किट हाऊस पर देर रात तक कांग्रेस नेताओं का लगा रहा जमावड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन और विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जहां कुलदीप इंदौरा से मुलाकात की। वहीं अध्यक्ष बनने के दावेदारों ने भी अपना-अपना पक्ष रखा। सुबह से देर रात तक सर्किट हाउस पर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा बना रहा। रवि भदौरिया के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के अलावा मुस्लिम और महिला नेत्रियों ने समर्थन में किया। उन्होंने कहा कि रवि भदौरिया ने कांग्रेस को मजबूत किया है। इससे कुछ नेताओं को यह रास नहीं आया और भदौरिया के खिलाफ साजिश करके आडियो जारी किया गया है। इसे नजर अंदाज करके भदौरिया को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपी जाए।

वहीं नूरी खान के नेतृत्व में और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए नए अध्यक्ष को नियुक्त किए जाने की मांग की। इसके अलावा खुद को शहर कांग्रेस अध्यक्ष का दावेदार बताते हुए एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने इंदौरा से मुलाकात की और कहा कि अगर नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है तो उनके नाम पर भी विचार किया जाए।

इंदौरा से मिलने वालों में ठाकुर अजीत सिंह, सुदर्शन गोयल, डॉ जितेंद्र परमार, भरत पोरवाल, देवव्रत यादव, विक्की यादव,पार्षद माया त्रिवेदी, चेतन यादव, रणछोड़ त्रिवेदी आदि नेता शामिल थे। इन नेताओं ने विधानसभा टिकट की दावेदारी भी की है। वहीं बबलू खींची, विवेक गुप्ता, दीपेश जैन, भरत शंकर जोशी, तबरेज खान, श्रवण शर्मा, मुजीब सुपारी, इमरान खान, विक्की यादव, पार्षद जाहिद हुसैन, गुलरेज खान, सुनील जैन, लालचंद भारती, राजेश तिवारी आदि ने भी मुलाकात की।

बैरागी के घर पर माया और चेतन मिले

कुलदीप इंदौर से पार्षद माया त्रिवेदी और चेतन यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी के घर पर मिले और कांग्रेस के घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। हालांकि इस दौरान अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदौरा से मुलाकात की।

बैरागी भी हो सकते हैं विधानसभा के दावेदार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी को भी विधानसभा टिकट का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बैरागी ने कोई पत्ते नहीं खोले हैं। परन्तु बताया जाता है कि ब्राह्ण वोट के आधार पर उनके समर्थक उन्हें भी दावेदार मान रहे हैं।

हर नेता लेता रहा दूसरे के एक्शन की खबर

सोमवार को पूरे शहर में कांग्रेस नेता एक दूसरे की एक्शन की टोह लेते रहे। इंदौरा की गतिविधियों पर हर नेता की नजर थी। उनके समर्थक अलर्ट मोड पर थे।

कमरे से लेकर मैदान तक दावेदार मिलते रहे इंदौरा से

शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के दावेदार सर्किट हाउस के कमरे से लेकर मैदान तक कुलदीप इंदौरा को अलग-अलग ले जाकर अपनी -अपनी दावेदारी करते रहे और अपनी बात बताते रहे। इसमें सुरेंद्र मरमट, योगेश शर्मा चुन्नू, आजाद यादव, मुकेश भाटी, अशोक भाटी, चेतन यादव, रवि शुक्ला, माया त्रिवेदी, नाना तिलकर, अनंतनारायण मीणा, बीनू कुशवाह,मकसूद अली समेत अन्य नेता शामिल रहे।

कांग्रेस नेता लड़ते रहे, कमलनाथ और कांग्रेस के चिंता किसी को नहीं

सोमवार को कांग्रेस नेता आपस में लड़ते रहे। पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी और उनके समर्थक रवि भदौरिया के खिलाफ आरोप लगाते रहे। वहीं भदौरिया के समर्थक उनके बचाव में लगे रहे। इन सबके बीच कांग्रेस नेता नूरी खान और उनके समर्थकों ने भी भदौरिया के खिलाफ हंगामा किया। यहां तक की पार्षद इमरान खान ने सडक़ पर खड़े होकर सर्किट हाउस के भीतर सुरेंद्र मरमट, आजाद यादव, विक्की यादव से चर्चा कर रहे कुलदीप इंदौरा से चिल्लाकर कहा कि इमानदार और कांग्रेस को बचाने वाले नेता को शहर कांग्रेस की जि मेदारी सौंपें। किसी गलत आदमी को जि मेदारी न दी जाए।

Next Post

मंगलसूत्र लुटेरों को 10 साल की सजा

Mon Jun 26 , 2023
उज्जैन अग्निपथ। नागदा में करीब डेढ़ वर्ष को महिला से हुई मंगलसूत्र लूट की घटना में में सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। प्रकरण में न्यायालय ने दो लुटेरों को 10 10साल की सजा दे दी। घटनानुसार 11 सितंबर 2021 की रात लगभग 11 बजे रश्मि अपने पडौसी चंचल एवं […]

Breaking News