राजीव रत्न मल्टी से पकड़ाएं युवक के पास मिली स्मैक

तीन दिनों में 3 गिर तार, पूछताछ में मिले सुराग

उज्जैन। मादक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस ने फिर से शिकंजा कंसना शुरु कर दिया है। रविवार-सोमवार रात एक युवक के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। शुक्रवार-शनिवार को भी 2 युवको को पकड़ा गया था, जिनके पास से स्मैक बरामद होना सामने आई थी। जिनसे पूछताछ में पुलिस को सुराग मिले है। संभावना है कि कुछ ओर नशे के कारोबारी हिरासत में आ सकते है।

नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि राजीव रत्न मल्टी में एक युवक द्वारा स्मैक की पुडिय़ा बेचने की सूचना मिलने पर रात 12 बजे के लगभग घेराबंदी की गई थी। मल्टी के पीछे से पुराने बदमाश निज्जू उर्फ निजामुद्दीन पिता समशु को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 8 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। आरोपी को थाने लाया गया और उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ बेचने का मामला दर्ज किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

महाकाल पुलिस को मिली थी 15 ग्राम

शनिवार-रविवार रात महाकाल थाना ने खंदार मोहल्ला में रहने वाले अरबाज पिता जाकिर को का पलेक्स के पास से पकड़ा था। जिसके पास से 30 हजार रूपये कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी पूर्व में भी स्मैक के साथ पकड़ा जा चुका था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। लेकिन उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गये। इससे पहले नीलगंगा पुलिस शुक्रवार-शनिवार रात सांईधाम कालोनी में रहने वाले राज देवधरे को 7 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ पकड़ चुकी थी।

Next Post

आवारा कुत्तों ने एक दिन में 12 लोगों को काटा

Mon Jun 26 , 2023
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिससे लोग इनके आतंक से परेशान हो चुके हैं। इन आवारा कुत्तों ने रविवार को भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। कुत्तों के आतंक से नगरवासी भयभीत हो चुके हैं दर्जनों कुत्ते के झुंड […]